Sunday, Oct 01, 2023
-->
demand-for-strict-action-against-illegal-e-pharmacy-intensified

अवैध ई-फार्मेसी के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की मांग हुई तेज 

  • Updated on 5/28/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अवैध ऑनलाइन फार्मेसी के खिलाफ  अब केमिस्ट संचालक लामबंद होने लगे हैं और उन्होने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन से तत्काल और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 
     केमिस्ट संचालकों के संगठन एआईओसीडी ने भारत सरकार के कैबिनेट सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि ई-फार्मेसी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मौजूदा अदालती आदेशों के बावजूद अवैध ई-फार्मेसियों के निरंतर संचालन पर चिंता जताते हुए एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा और नागरिकों की भलाई के लिए पहल का आग्रह किया। 
     एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएस शिंदे, महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि फरवरी 2023 में स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ  इंडिया इन अवैध ई-फार्मेसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था लेकिन अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है। एसोसिएशन ने अब सख्ती बरतने का आग्रह किया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.