Saturday, Dec 09, 2023
-->
drunk passenger misbehaves with crew; arrested at bengaluru airport

नशे में धुत यात्री ने फ्लाइट में की बदसलूकी, बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार

  • Updated on 11/20/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इंडिगो फ्लाइट सेबदसलूकी  मामला सामने आया है।जयपुर से बेंगलुरु जा रही एक फ्लाइट में एक यात्री ने शराब के नशे में धुत होकर क्रू मेंबर्स से बदसलुकी की है। इंडिगो की उड़ान में सवार कथित तौर पर नशे में धुत एक यात्री बार-बार चेतावनी के बावजूद चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करता रहा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने की शिकायत दर्ज
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 नवंबर को विमान से उतरने के बाद 32 वर्षीय यात्री को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस को सौंप दिया गया।

विमानन कंपनी ने कहा
उन्होंने कहा, ‘‘इंडिगो से प्राप्त शिकायत के आधार पर, हमने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।'' इंडिगो ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट ‘6ई 556' में एक यात्री नशे की हालत में था और बार-बार चेतावनी के बावजूद चालक दल के साथ दुर्व्यवहार करता रहा। विमानन कंपनी ने कहा, ‘‘विमान के यहां पहुंचने के बाद यात्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को सौंप दिया गया। हमें अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।

इससे पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है
इसके पहले इसी साल 29 मई को एयर इंडिया में भी एक यात्री ने क्रू मेंबर्स के साथ इसी तरह से बदसलूकी की थी। गोवा से नई दिल्ली की फ्लाइट में सवार पैसेंजर ने अचानक एक क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया और दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भी यात्री ने क्रू मेंबर से मारपीट की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था।

comments

.
.
.
.
.