नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पिछले 6 महीने से पूर्वी लद्दाख पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच रहे विवाद को देखते हुए भारतीय सेना ने जवानों के रहने की व्यवस्था को अपग्रेड किया है। लद्दाख में हर साल इस महीने में 40 फीट तक बर्फबारी होती है जिसके कारण यहां का तापमान माइनस में 30-40 डिग्री तक चला जाता है। ऐसे में सैनिकों की सुरक्षा के लिए उनके रहने की फैसिलिटी को बढ़ा दिया गया है।
ये सुविधा मौजूद भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में तैनात सभी सैनिकों के लिए आवास की पूरी व्यवस्था कर ली है ताकि कड़ाके की ठंड में उनकी अभियान क्षमता यथावत बनी रहे। भारतीय सेना ने बुधवार को बताया कि तमाम सुविधाओं से युक्त परंपरागत स्मार्ट कैंप के अलावा बिजली, पानी, जगह को गर्म रखने की सुविधा, स्वास्थ्य और स्वच्छता सुविधाओं से युक्त अत्याधुनिक आवासीय सुविधा की व्यवस्था की गई है।
#IndianArmy#LtGenYKJoshi, #ArmyCdrNC conveys best wishes to all ranks, civilian staff & veterans of the #CorpsOfEngineers on the occasion of their 240th #CorpsDay.@adgpi@SpokespersonMoD pic.twitter.com/bB8aRhZSao — NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) November 18, 2020
#IndianArmy#LtGenYKJoshi, #ArmyCdrNC conveys best wishes to all ranks, civilian staff & veterans of the #CorpsOfEngineers on the occasion of their 240th #CorpsDay.@adgpi@SpokespersonMoD pic.twitter.com/bB8aRhZSao
इन सैनिकों के लिए किया गया इंतजाम अग्रिम पंक्ति में तैनात सैनिकों को तैनाती की रणनीतिक जरुरतों के मद्देनजर गर्म रहने वाले तंबूओं (टेंट) में रखा गया है। असके अलावा किसी भी प्रकार की आपात जरूरत के लिए असैन्य निर्माण भी किया गया है। आपको बता दें कि नवंबर के महीने में कुछ समय के लिए लद्दाख तक का सड़क मार्ग अवरुद्ध हो जाता है।
मई से ही हो रहा दोनों सेना में गतिरोध सेना ने बताया कि कड़ाके की ठंड में वहां तैनात सैनिकों की अभियान क्षमता को बनाए रखने के लिए भारतीय सेना ने सेक्टर में मौजूद सभी सैनिकों के आवास की व्यवस्था कर दी है। पूर्वी लद्दाख में मई से ही भारत और चीन के बीच सैन्य गतिरोध की स्थिति है।
दिल्ली: राशन लेने के दौरान फिंगर प्रिंट ही नहीं, बुजुर्गों का नहीं...
हिंदू पुजारियों पर कोरोना पीड़ितों की अंत्येष्टि के लिए ज्यादा शुल्क...
कारगिल में पर्यटन की हैैं अपार संभावनाएं : पटेल
पीएम मोदी NCC कैडेट्स से मिले, Corona काल में अभूतपूर्व सहयोग को सराहा
किसान आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र में उमड़ा किसानों का सैलाब,...
जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग किसानों के विरोध के चलते रुकी
किसानों के गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस ने दी हरी झंडी
शाह ने कहा- कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से घुसपैठ को मिलेगा बढ़ावा,...
विजयवर्गीय ने कहा- ममता को 'जय श्री राम' नारे से नहीं होना...
कोरोना टीकाकरण : ASHA worker की मौत, CITU ने शुरू किया विरोध-प्रदर्शन