Thursday, Mar 30, 2023
-->
effect-of-fog-is-visible-instructions-given-to-run-trains-on-time

कोहरे का दिखने लगा है असर, रेलगाडिय़ों को समय पर चलाने के लिए दिए निर्देश 

  • Updated on 12/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश के कुछ हिस्सों में कोहरे का असर दिखने लगा है और रेलगाडिय़ों की आवाजाही कोहरे के चलते प्रभावित न हो इसके लिए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक  आशुतोष गंगल ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उन्होने सभी प्रमुख कामकाज के साथ ही पंक्च्यूलिटि पर जोर दिया। 
     दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे का असर होता है इसलिए निर्देश दिए कि कोहरे को लेकर बरती जाने वाली सभी सावधानियों का पालन किया जाए। 
       रेल इंजन में कोहरे से बचने के उपकरणों के उपयोग से कोहरे, खराब मौसम की स्थिति के दौरान अधिकतम गति को 60 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटा किया जा सकता है लेकिन इस दौरान पूरी तरह से पायलट के विवेक पर भी रेलगाड़ी चलती हैं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह जैसा दिखे वैसे ही ट्रेन चलाता है। 
   
कोहरे से बचने के उपाय..
-डेटोनेटर्स लगाए हैं और ये फॉग सिग्नल के तौर पर करते हैं, जब कोई इंजन उनके ऊपर से गुजरता वह विस्फोट करता है 
-सभी सिगनल साइटिंग बोर्ड, सीटी बोर्ड, फॉग सिगनल पोस्ट पेंट किए गए हैं 
-उचित दृश्यता के लिए फिर से रंगाई का काम पूरा किया जाए। 
-लेवल क्रॉसिंग पर पीले-काले चमकदार संकेत पट्टियां चिपका दी जाएं 
-आखिरी डिब्बे में एलईडी आधारित फ्लैशर टेल लाइट लगाई जाएं 
-स्टॉप सिगनल की पहचान के लिए सिग्मा आकार में रेट्रो रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप लगाई जाएं
-कोहरे में लोको पायलट सभी सावधानियों का पालन करें
-लेवल क्रॉसिंग पर गेटमैन और सड़क उपयोगकर्ताओं को चेतावनी देने के लिए बार बार हॉर्न बजाएं 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.