Thursday, Mar 23, 2023
-->
farmers movement should be settled soon amrinder singh sobhnt

गृहमंत्री से मिलने के बाद बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह, किसान आंदोलन का जल्द हो निपटारा

  • Updated on 12/3/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कृषि कानूनों  के खिलाफ देशभर में किसानों का प्रदर्षशन जारी है। इस बीच आज पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder singh) देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) से मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों के बीच किसान आंदोलन को लेकर बातचीत हुई। गृहमंत्री से मिलने के बाद अमरेंद्र सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है, इसका जल्द ही निदान निकालना चाहिए। 

इस मुलाकात की खबरें आते ही अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर (Harsimrat Kaur Badal) ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है उन्होंने  कैप्टन पर बीजेपी से सांठगांठ होने का आरोप लगाया है।  

सीएम योगी बोले, यूपी में दुनिया की सबसे खूबसूरत 'फिल्म सिटी' बनाने के लिए प्रतिबद्ध

हरसिमरत कौर ने किया ट्वीट
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने ट्वीट करके हमला किया है 'कि जब अध्यादेश पास किया गया तब कैप्टन एक इंच भी नहीं हिले और न ही जब किसान रेल की पटरियों पर बैठे तब और न ही उस समय जब किसानों पर वाटर कैनन और आंसू गैस छोड़े गए। वे ठंड में दिल्ली की सड़कों पर बहादुरी से डटे हैं। लेकिन गृह मंत्री उन्हें बुलाते हैं तो वह दौड़कर जाते हैं। लेकिन मिलियन डॉलर का सवाल कि यह किसके हित के लिए है।  

भोपाल गैस कांड : आज भी रुला देती हैं उस काली रात की भयावह तस्वीरें, देखें

चीन की विस्तारवादी नीति पर लगेगी रोक, भारत-ऑस्ट्रेलिया मिलकर करेंगे क्षेत्रीय चुनौतियों का सामना 

आज फिर हो रही है बैठक
कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच लगभग 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक मंथन हुआ। इस बैठक में फिर से 3 दिसंबर को मिलने पर सहमति हुई है। इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बैठक में एक समिति बनाने का प्रस्ताव दिया। जिसे किसान नेताओं ने ठुकरा दिया है। कृषि मंत्री ने कहा कि एक समिति का गठन होना चाहिये। जिसमें  सरकार और कृषि एक्सपर्ट कृषि कानून से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेगे। लेकिन किसान नेताओं ने इसे अस्वीकार कर दिया। जिसमें किसानों के सभी तरह के सवालों का जबाव देने की कोशिश की जा रही है। वहीं सरकार MSP पर भी रुख साफ किया है। 

यहां पढ़े 10 अन्य बड़ी खबरें 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.