Tuesday, Jun 06, 2023
-->

देश में है अटैक की आशंका, श्रीनगर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

  • Updated on 10/7/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल): देशभर के सभी एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी किया गया है। देश के सुरक्षाबलों को इसकी जानकारी मिली है कि श्रीनगर एयरपोर्ट पर हमला किया जा सकता है।

राजनाथ का अहम फैसला, 2018 तक पाक-भारत सीमा होगी सील

खबरों के मुताबिक श्रीनगर में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में श्रीनगर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट किया गया है। वहीं, दिल्ली , पजाब , गुजरात में भी अलर्ट किया गया है और इन एयरपोर्ट पर भी एलर्ट किया गया है।पाक भारत पर अटैक कर सकता है इसलिए श्रीनगर में खास अलर्ट किया गया है।

अब अपनों ने ही उठाए नवाज की शराफत पर सवाल!

वहीं,सर्जिकल हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई। सेना को हाई अलर्ट के बाद सीमावर्ती क्षेत्र के चारों जिलों में सेना के जवानों के साथ ही पुलिस की छुट्टियां भी रद कर दी गई हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में विशेष सतर्कता और निगरानी रखी जा रही है।

सैन्य सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने इन दिनों गश्त भी बढाई है। सरहद की 1037 किलोमीटर लंबी भारत-पाक सीमा पर 290 ये ज्यादा चौकियां और 290 से ज्यादा सीमा चौकियां (बीपीओ) है। एक चौकी से सीमा के 3 से 4 किलोमीटर क्षेत्र पर निगाह रखी जा रही है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.