Friday, Jun 09, 2023
-->
Fifth span bridge built on Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS corridor

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर बनाया गया पांचवा स्पैन पुल

  • Updated on 4/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली से मेरठ के बीच बन रहे आरआरटीएस कॉरीडोर पर दुहाई डिपो के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को पार करने के लिए 73 मीटर लंबे और 875 टन वजनी स्पेशल स्टील स्पैन पुल को बनाया गया है। एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बनाए गए लगभग 16 मीटर ऊंचाई के पिलर्स पर इस स्पैन को स्थापित किया गया है। 
        सबसे रोचक बात यह रही कि एक्सप्रेसवे के ऊपर से इस विशेष स्टील स्पैन को स्थापित करने की पूरी प्रक्रिया को सड़क यातायात के बीच तैयार किया गया है और इसके लिए कम से कम ब्लॉक लिए गए। इस विशाल स्पेशल स्टील स्पैन की स्थापना के लिए सबसे पहले पूरी स्टील स्पैन की संरचना को बीम व कॉलम से युक्त एक ढांचे के ऊपर वास्तविक स्थान के निकट तैयार किया गया। पूरी संरचना तैयार होने के बादए विंच और रोलर की मदद से इसे खिसका कर दोनों ओर बनाए गए पिलर्स की ओर ले जाया गया और उनपर स्थापित किया गया। 
    स्पैन पूरी तरह से तैयार है और इसकी स्थापना के बाद, ट्रैक बिछाने और ओएचई आदि की स्थापना जैसे अगले कार्य तुरंत ही प्रारम्भ किए जा सकते हैं। इसके साथ ही भारत के पहले आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण का एक और पड़ाव पूरा कर लिया गया। अब तक कॉरिडोर के लिए पांच स्पेशल स्टील स्पैन लगाए गए हैं। 
 

comments

.
.
.
.
.