Friday, Mar 31, 2023
-->
first-snowfall-in-kashmir

कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी मैदानी इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ी

  • Updated on 11/16/2017

नई दिल्ली/ब्यूरो। कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्र सोनमर्ग, गुलमर्ग, पीर पंचाल सहित उच्च पर्वतीय इलाकों में 3 इंच मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। वहीं श्रीनगर सहित निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई है। बारिश और बर्फ  के चलते श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को हिमपात व भूस्खलन के चलते यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

किसी राजनीतिक दल से मंच साझा नहीं करेंगे : जिग्नेश

मौसम विभाग के मुताबिक आज तड़के 3 बजे के करीब गुलमर्ग, सोनमर्ग, जोॢजला, पवित्र अमरनाथ गुफा, शेषनाग और पीर पंचाल के ऊपरी इलाकों में हिमपात शुरू हुआ, जो करीब 2 घंटे तक जारी रहा। उधर, बर्फबारी के चलते पुंछ को कश्मीर से जोडऩे वाला ऐतिहासिक मुगल रोड भी बंद हो गया है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.