Tuesday, May 30, 2023
-->
former cbi director ranjit sinha lost the battle to corona died in delhi

कोरोना से जंग हार गए पूर्व CBI डायरेक्टर, सुरजेवाला और जिग्नेश मेवाणी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • Updated on 4/16/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना संक्रमितों के आंकड़ों के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी काफी तेजी से उछाल आया है।

CBI के पूर्व डायरेक्टर का हुआ निधन
 जिसके कारण देश पर कोरोना संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में कोरोना से जंग लड़ रहे सीबीआई के पूर्व  डायरेक्टर रंजीत सिन्हा का निधन हो गया।बता दें कि सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का आज सुबह शुक्रवार को दिल्ली में रंजीत सिन्हा की मौत हो गई।


वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी की उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि जो भी पिछले 5 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वो भी अपनी जांच करा लें।

सुरजेवाला के साथ ही गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भी ट्वीट करके जानकारी दी कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं और वो होम आइसोलेशन में हैं।  

देश में कोरोना का कहर
आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई। 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है। इसके साथ ही देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.