Sunday, Oct 01, 2023
-->
Former IMA President Dr KK Aggarwal passed away from Corona ANJSNT

IMA के पूर्व प्रसिडेंट डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन, पद्मश्री से थे सम्मानित

  • Updated on 5/18/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में भले ही कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है लेकिन अभी भी मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं।  कोरोना से जंग लड़ रहे हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट और IMA के पूर्व प्रेसिडेंट पद्मश्री डॉ.  केके अग्रवाल का  सोमवार रात 11.30 मिनट पर निधन हो गया। 

केके अग्रवाल की मौत के बाद उनके  आधिकारिक अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया जिसमें बताया गया कि काफी दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि केके अग्रवाल का 17 मई की रात 11.30 मिनट पर निधन हो गया। उन्होंने अपने जीवन का सबसे ज्यादा समय स्वास्थ्य जागरूकता को समर्पित  कर दिया था।

ब्रह्म मुहूर्त में खुले भगवान बद्रीनाथ के कपाट, PM मोदी के नाम पर होगी पहली पूजा

IMA अध्यक्ष रह चुके थे अग्रवाल
आपको बता दें कि डॉ. के के अग्रवाल हार्ट केयर पाउंडेशन के प्रसिडेंट रह चुके थे। इसके साथ ही उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्म श्री भी दिया गया था। अगर केके अग्रवाल के करियर की बात करें तो उन्होंने 1979 में नागपुर विश्वविद्यालय से अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की इसके साथ ही उन्होंने 1983 में एमएस की डिग्री भी हासिल कर ली। केके अग्रवाल ने कई किताबें भी लिखी हैं। 

आपको बता दें कि 28 अप्रैल को उन्होंने खुद जानकारी दी थी कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हालांकि उन्होंने कोरोना की दोनो डोज ले ली थी फिर भी वो संक्रमित हो गए।

राज्यों को टीके के आवंटन पर आंकड़ा सार्वजनिक करे मोदी सरकार : सिसोदिया 

comments

.
.
.
.
.