Tuesday, Mar 21, 2023
-->
Former UP chief minister Akhilesh Yadav caught by Corona ANJSNT

कोरोना की चपेट में आए UP के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, ट्वीट करके दी जानकारी

  • Updated on 4/14/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस देश में अपना कहर बरपा रहा है। ऐसे में कई बड़े नेता भी इस महामारी की चपेट आ गए हैं। आज सुबह उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करते हुए जानकारी दी की वो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके दी जानकारी
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।

 बंद की गई OPD सेवाएं
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है।बीते 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार मामले सामने आए जिसके बाद योगी सरकार काफी अलर्ट मोड़ में आ गई है। कोरोना की रफ्तार को देखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।जिसके तहत 7 जिलों की OPD सेवाएं बंद कर दी गई हैं। जिसमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर जैसे बड़े जिले शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री योगी पृथक-वास में गए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दफ्तर के कुछ अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एहतियातन पृथक-वास में रह रहे हैं। योगी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अत: मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।' गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, विशेष कार्याधिकारी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह तथा कुछ अन्य कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।  

 

comments

.
.
.
.
.