Saturday, Mar 25, 2023
-->
fulfill-your-sleep-in-lock-down-and-avoid-lots-of-diseases-vbgunt

लॉक डाऊन में पूरी करें नींद, गहरी नींद से दूर हो सकती हैं कई बीमारियां

  • Updated on 3/27/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। क्या काम करते वक्त आप अक्सर चिड़चिड़े (tension) होने लगते हैं, तनाव (stress) आपके कामकाज से लेकर रोजाना की जिंदगी पर भी हावी होता जा रहा है। बेचैनी (restlessness) बने रहना, वजन बढ़ना या अचानक घट जाना सरीखी बीमारियों का इलाज आप इस लॉक डाऊन में कर सकते हैं। मेडिकल जर्नल नेचर ह्युमन बिहेवियर में प्रकाशित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के शोध में ये बात सामने आई है। शोध के मुताबिक अच्छी और चिंतामुक्त गहरी नींद आप को सिर्फ फ्रेश ही नहीं करती कई सारी बीमारियों से भी बचा सकती है।

जीवन में तनाव मुक्त रहने के लिए करें ये उपाय

30 प्रतिशत बढ़ सकता है चिंता और तनाव का स्तर 30
www.myupchar.com के डॉ. के.एम. नाधीर के मुताबिक दिन में जरुरी नींद नहीं ले पाने, दिन में नींद आने से ऑफिस की कार्यक्षमता पर फर्क पड़ता है। हर वक्त बेचैनी बनी रहती है। नींद की कमीं से याद्दाश्त भी प्रभावित होती है। अगर आपको लगता है कि आप को ऐसी दिक्कतें सामने आती जा रही हैं तो इस लॉक डाऊन के तीन हफ्तों के वक्त का इस्तेमाल अपनी इन दिक्कतों को दूर करने में कर सकते हैं।

सोशल मीडिया के इस्तेमाल से किशोरों के बीच बढ़ रहा है तनाव

नींद कैसे पूरी करें, वर्क फ्रॉम होम तो है ना...
अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और आपको लगता है कि अभी भी आपको नींद पूरी करने का वक्त कैसे मिलेगा तो याद रखिए आप बेशक काम कर करहे हैं मगर रोजाना ट्रैफिक में लगने वाला वक्त और परेशानी तो दूर हो ही चुकी है। 8 घंटे के बाद बचे हुए वक्त में अपनी भरपूर नींद को पूरा करने के लिए वक्त निकालें।

शोध में खुलासा गर्भवस्था में तनाव लेने से बच्चे के लिंग पर पड़ सकता है बुरा असर

गहरी नींद से दूर भागती है चिंताएं, दूर होती हैं तनाव की बीमारियां
सिर्फ गहरी और चिंतामुक्त नींद ही तनाव की ज्यादातर बीमारियों को दूर करने में सक्षम है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में न्यूरोसाइंस और साइकोलॉजी के प्रोफेसर मैथ्यू वॉकर इसे अपने प्रयोग से सिद्ध करने का दावा करते  हैं। उन्होंने बताया कि नॉन-REM स्लीप में हल्की नींद और शरीर को आराम दिया जाता है। नॉन-REM के तीसरे स्टेप में जाकर गहरी नींद ली जाती है और उठने पर तरोताजा महसूस होता है। REM नींद के बाद नॉन-REM स्लीप ली जाती है। ये जागने से पहले की नींद होती है। इसी नींद में लोगों को सपने दिखाई देते हैं।

 सोने से पहले भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, शरीर को झेलना पड़ सकता है नुकसान

नींद पूरी नहीं होने पर निष्क्रिय हो सकता  है दिमाग का एक हिस्सा
REM और नॉन REM नींद के दौरान लोगों के दिमाग का स्कैन किया गया। MRI और पॉलीसोम्नोग्राफी से स्कैन में पता लगाया गया है कि रात भर सही तरह से नींद नहीं लेने से दिमाग का मेडायल प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स काम करना बंद कर चुका है। दिमाग का ये हिस्सा ही चिंता और तनाव से लड़ता है। मेडायल प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स के काम करना बंद करने से दूसरे हिस्सों पर असर पड़ता है और उन्हें कई तरह के बदलावों को बर्दाश्त करना पड़ता है।

खराब नींद का असर होता है सीधा दिल पर, रिपोर्ट ने किया खुलासा

भरपूर नींद से ठीक हो सकती हैं कई सारी दिक्कतें
मगर खुशखबरी ये है कि भरपूर नींद लेने से प्रीफ्रंटल मेकनिज्म वापस ठीक हो जाता है। बर्कले यूनवर्सिटी के सेंटर फॉर ह्यूमन स्लीप साइंस विभाग में पोस्ट डॉक्टरल फैलो और अध्ययन के प्रमुख लेखक ईबी साइमन मानते हैं कि इसके दोबारा सक्रिय होने से चिंता बढ़नी रुक जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं नींद नहीं लेने से मरीज को दिल का दौरा, स्ट्रोक के अलावा दिल के बाकी बीमारियों का खतरा भी बड़ जाता है। यहां तक कि 18 से 34 की आयु के लोगों में भी ये दिक्कतें सामने आ जाती हैं। यदि कुछ लोगों को नींद नहीं आ रही तो उनके लिए व्यायाम के अलावा वज्रासन, भ्रामरी प्राणायाम से फायदा हो सकता है।

 समय-समय पर मूड का बदलना, कहीं आपकी नींद से तो नहीं इसका संबंध

कमरे के सही टैंप्रेचर से आएगी गहरी नींद
हालांकि आप अब सारा दिन घर पर ही हैं मगर अच्छी नींद सोने के लिए कुछ उपाय अपनाए जा सकते हैं। कमरे का तापमान नींद को प्रभावित करता है। ज्यादा गर्मी या ज्यादा ठंड होने पर ठीक से नींद नहीं आती। रूम हीटर या कूलर आदि से कमरे के तापमान को नियंत्रण में रखना चाहिए। याद रखिए इन दिनों कोरोना के खतरे के कारण एसी का इस्तेमाल नहीं करना है। इस बारे में डॉक्टर कई बार सलाह दे चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.