Thursday, Nov 30, 2023
-->
General Manager gave instructions to run trains on time

समय पर चलाई जाएं रेलगाडिय़ां महाप्रबंधक ने दिए निर्देश

  • Updated on 4/17/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्ती से निर्देश दिए हैं कि वह रेलगाडिय़ों की समय पर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करें। 
       उन्होंने बताया कि सेफ्टी के अलावा गतिशीलता बढ़ाने जैसे कार्य उत्तर रेलवे की प्राथमिकता हैं। रेलपटरियों, वैल्डों के अनुरक्षण मानकों और रेलवे पटरियों के निकट पड़े स्क्रैप को हटाने के लिए जोन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की और कहा कि इन कार्यों को सुधारा जाए।
       महाप्रबंधक ने गतिशीलता बढ़ाने संबंधी कार्यों में तेजी लाने और कार्यों की प्रगति की जांच करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। सेफ्टी पर बल देते हुए उन्होने कहा, रेल परिचालन के दौरान आने वाली बाधाओं को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।
 

comments

.
.
.
.
.