Saturday, Dec 09, 2023
-->
gm of northern railway visited new delhi station, instructed officers to remain alert

उत्तर रेलवे के जीएम ने नई दिल्ली स्टेशन का किया दौरा, अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

  • Updated on 11/15/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने छठ की तैयारियों का नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचकर जायजा लिया और भीड़ प्रबंधन पर जरूरी निर्देश दिए। उन्होने बताया कि अब तक, 102 जोड़ी व 07 विशेष रेलगाडिय़ों के 880 फेरे अधिसूचित किए गए हैं। इनमें 809 फेरे पूर्व दिशा की ओर जाने वाली और शेष 71 फेरे उत्तर, अन्य दिशाओं के लिए चल रही हैं। 
      उन्होने बताया कि इससे लगभग 17.5 लाख अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था हुई है। हर प्रकार के डिब्बे लगाए हैं और 70 रेलगाडिय़ों (68 रेक) में 117 कोच जोड़े गए हैं। कुल अतिरिक्त बर्थ, सीटें लगभग 22.5 लाख हैं। महाप्रबंधक ने यात्रियों की सहायता के लिए सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नई दिल्ली स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जा रही है। इस निरीक्षण दौरे के मौके पर दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे। 


मिनी कंट्रोल रूम...
-सभी विभागों व रेल सुरक्षा बल, डॉक्टर के नामित कर्मचारियों के साथ मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया। 
-इस मिनी-कंट्रोल रूम में टेलीफोन, ट्रेन सूचना, पैनल रूम कनेक्टिविटी, प्लेटफार्मों और सर्कुलेटिंग एरिया इत्यादि के सीसीटीवी फीड आदि जैसी सुविधाएं हैं।
-समग्र पर्यवेक्षण और समन्वय के लिए व्यस्ततम समय के दौरान, नई दिल्ली स्टेशन पर अधिकारियों को एसडीओ नियुक्त किया गया है।

 

अतिरिक्त यात्री प्रतीक्षा क्षेत्र और सुविधाएं

-अजमेरी गेट सर्कुलेटिंग एरिया में टेंटों की व्यवस्था।
-टेंटों के सामने 20 मोबाइल शौचालय, अतिरिक्त पानी के नल, 7 आरक्षण काउंटर, रेलगाडिय़ों की सूचना और जन उदघोषणा प्रणाली के लिए 01 बड़े आकार की एलसीडी स्क्रीन, समाचार एवं सांस्कृतिक गीतों के लिए छोटे आकार की 2 एलसीडी स्क्रीनें, भोजन और नाश्ते के स्टॉल
-एक आरपीएफ हेल्प डेस्क काउंटर।
-चिकित्सा सुविधाओं के तहत एक डॉक्टर, एम्बुलेंस तैनाती रहेंगी। 
-स्टेशनों पर पैरा-मेडिकल स्टाफ, पर्याप्त स्ट्रेचर और व्हील चेयर के साथ प्राथमिक चिकित्सा पोस्ट का प्रावधान।
-भीड़भाड़ नियंत्रण, यात्रियों की मदद के लिए विशेष सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। 

 

प्लेटफॉर्म नंबर 16 से अधिकांश ट्रेन चल रही हैं और स्पेशल ट्रेन निर्धारित प्रस्थान से 30 मिनट पहले प्लेटफार्मों पर लगाया जाएगा। 
-फुटओवर ब्रिज, एस्केलेटर्स पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है। 
-उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल, सभी अस्पतालों, रेलवे स्टेशन के पास रेलवे डिस्पेंसरियों को रेलवे स्टेशन पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। 

 
बढ़ी है भीड़...
भारतीय रेल में जनरल और स्लीपर क्लास यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी है। अप्रैल से अक्टूबर-2023 की अवधि के दौरान नॉन एसी कोच में 95.3 प्रतिशत 372 करोड़ यात्रियों ने व एसी कोच में कुल यात्रियों का 4.7 प्रतिशत 18.2 करोड़ ने यात्रा की है। हालंाकि पिछले साल यह संख्या क्रमश: 334 करोड़ व 15 करोड़ थी। कोरोना से पहले 10186 ट्रेन चल रही थीं। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.