Saturday, Sep 30, 2023
-->
gmtt and aipp come together to increase greenery in panchayats

पंचायतों में हरियाली बढ़ाने के लिए GMTT और AIPP आए साथ साथ

  • Updated on 1/24/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चौथे अध्यक्ष लाल सिंह त्यागी जी का जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया साथ ही साथ पंचायती राज कानून को लागू कराने में इनके द्वारा किए गए लम्बे संघर्षों को भी याद किया गया । गौरतलब है कि श्री सुबोध कांत सहाय के नेतृत्व में अखिल भारतीय पंचायत परिषद देशव्यापी पंचायती जागरूकता और विकास कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभा रही है ।

इस सुअवसर पर पंचायतों में हरियाली के विकास के लिए गिव मीं ट्रीज ट्रस्ट के साथ मिलकर संयुक्त अभियान की शुरुआत की गई । 

आपको बता दें कि पीपल बाबा के नेतृत्व में कार्य करने वाली संस्था गिव मी ट्रीज ट्रस्ट देश के 20 राज्यों के अंतर्गत आने वाले 223 जिलों में हरियाली के विकास के लिए हरियाली क्रांति अभियान चला रही है । इस अभियान से अबतक 18000 स्वयंसेवक जुड़ चुके हैं । आपको बता दें कि पंचायतों के चहुमुखी विकास के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद 1958 से कार्य कर रही है । पंचायतों में पर्यावरण संवर्धन के लिए गिव मी ट्रीज को अपने साथ जोड़कर अ भा प प ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन करेगी साथ ही साथ पंचायत नर्सरी के देखभाल की जिम्मेदारी गिव मी ट्रीज कर रही है । इस मौके पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष डा. अशोक चौहान ने कहा कि इन ट्रेनिंग कार्यक्रमों में जिला पंचायत अध्यक्षों, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों, बी डी सी सदस्यों व सरपंचों को आमंत्रित किया जाएगा । जिनके प्रशिक्षण की जिम्मेदारी पीपल बाबा की टीम संभालेगी। 

हरियाली क्रांति अभियान के अगुवा पीपल बाबा कहते हैं कि अगर पंचायतों के अगुवा पर्यावरण संवर्धन कार्यक्रमों से जुड़ेंगे तो सरकार का पर्यावरण पर खर्च किया जाने वाला बजट काफी कम और काम बहुत ज्यादा होगा । आगे पीपल बाबा की टीम के विनीत वोहरा ने कहा कि हम इस अभियान के तहत लोगों को कंपोस्ट खाद बनाने , निराई, गुणाई और सिंचाई के गुण सिखाएंगे तथा मिट्टी के संस्कारों के साथ कैसे आने वाली पीढ़ी को जोड़ा जाय इसके लिए हमारी टीम और पंचायत परिषद का प्रतिनिधिमंडल गावों में जा जाकर वन महोत्सव का आयोजन करेगा। कुल मिलाकर पंचायत नर्सरी में उगाए गए पौधों से देश के गावों में हरियाली बढ़ाने का कार्य किया जाएगा । 

इस अवसर पर इलाके की निगम पार्षद रेणु चौधरी,महामंत्री मुख्यालय अनिल  शर्मा , ध्यान पाल सिंह जादौन,कार्यालय सचिव दिवाकर दुबे, रमाकांत शुक्ला , रामवृक्ष, माता प्रसाद पाण्डेय, आर बी शर्मा हरियाली क्रांति के रणनीतिकार और अखिल भारतीय पंचायत परिषद के मीडिया एवं एवं कैंपेन सलाहकार बद्री नाथ  समेत देश भर से आए पदाधिकारी शामिल रहे ।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.