Wednesday, Mar 29, 2023
-->
government-employees-believe-on-nic-app-then-private-apps-vbgunt

सरकारी अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए सरकारी एप्प का ही भरोसा

  • Updated on 4/24/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। निजी कंपनियों की तरह सरकारी कर्मचारी (gov employee) भी जितना हो सके वर्क फ्रॉम होम पर ही निर्भर होने की कोशिश कर रहे हैं। मगर अधिकारियों से डायरेक्शन लेने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग (video confrencing) उनके लिए भी उतनी ही जरूरी बनी हुई है जितनी निजी कर्मचारियों के लिए।

भारत के पहले कोरोना मरीज की मौत आखिर क्यों आई विवादों में?

शुरु में जूम पर हुई मीटिंग्स, मगर सामने आ गई कई चेतावनियां
मगर इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए अधिकारी सरकारी एप्प या एनआईसी के एप्प का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। शुरुआत में सरकारी अधिकारियों ने भी जूम एप का इस्तेमाल करने की कोशिश की मगर सरकारी तौर पर चेतावनियां मिलने के बाद वापस एनआईसी पर ही काम शुरु किया गया है।

कोरोना संक्रमण : क्या पीएम केयर्स फंड का ऑडिट नहीं करेगी CAG! 

एडवाइजरी जारी होने के बाद किया जूम से परहेज
जूम एप्प के बारे में एक के बाद एक चेतावनियां सामने आने के बाद ज्यादातर सरकारी  कर्मचारियों ने इस एप्प से किनारा करते हुए वापस एनआईसी पर ही भरोसा करना शुरु कर दिया है। दरअसल शुरुआती दौर में निजी कंपनियों की तरह सरकारी कर्मचारियों ने भी वर्क फ्रॉम होम के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए जूम एप्प या बाकी निजी एप्प पर ही निर्भरता दिखाई थी। मगर केंद्र सरकार की साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी करते हुए इस एप्प को पूरी तरह असुरक्षित करार दिया। ऐसे में गोपनीय सरकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए इस एप्प से परहेज शुरु कर दिया गया।

Corona से 37 लोगों ने पिछले 24 घंटे में तोड़ा दम, संक्रमितों का आंकड़ा भी रिकार्ड 1750 को किया पार 

एनआईसी पर ही वीडियो कांफ्रेंसिंग करने की ताकीद
यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बाकायदा पत्र लिखकर कोरोना से संबंधित बैठकों को एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग पर कराए जाने की ताकीद की है। इसके लिए सभी अधिकारियों को अपने मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप में ही इस एप्प को डालने को कहा गया है। इसके लिए https:/webvc.nic.in को इंस्टॉल करने का लिंक भी शेयर किया गया है। गौरतलब है कि एनआईसी का एप्प उनका खुद का प्रोडक्ट है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.