Saturday, Jun 03, 2023
-->
grocery-stores-can-also-cause-infection-prsgnt

लॉकडाउन: किराना स्टोर भी हो सकते हैं संक्रमण का कारण, जाने से पहले पढ़ें ये जरूरी टिप्स

  • Updated on 4/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है लेकिन इस दौरान राशन/ किराना स्टोर खुले हुए हैं। इन दुकानों पर अक्सर भीड़ होने की सम्भावनाएं बन जाती है। लेकिन कोरोना जैसे हालातों में सोशल डिस्टेंस को दरकिनार कर अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं।

जाहिर है कि आप अकेले नहीं हैं जो स्टोर में सामान लेने जाते हैं। हो सकता है वहां संक्रमित व्यक्ति भी आया-गया हो, ऐसे में आप पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा सकता है। लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आप इस समस्या से बच सकते हैं।

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दुनिया के पास हैं इन दवाओं के विकल्प

-किराना स्टोर जाते समय आप बैग अपने साथ ले जाए या अगर आपको स्टोर में उपलब्ध ट्रोली को इस्तेमाल करना है तो हाथों में ग्लव्ज पहन कर जाएं।
-स्टोर में आने वाले लोगों से 6 फुट की दूरी बना कर रखें। अगर आपको लगता है कि दूरी बनना सम्भव नहीं है तो बाहर निकल आयें और जगह बनने का इंतजार करें।

लॉकडाउन इफेक्ट: घर पर रहते हुए अपनी डाइट को बैलेंस कर ऐसे कर सकते हैं वेट कंट्रोल

-जरुरी नहीं कि वो स्टोर साफ़ ही रहे इसलिए इस बात का विशेष ध्यान दें कि डेयरी सम्बंधी प्रोडक्ट लेने के लिए सुबह जल्दी ही जाएं या शाम को जाएं।
-स्टोर पर नोट लेने देने से बचना जरुरी है ऐसे में डिजिटल पेमेंट का सहारा लें।
-अगर आप ऐसा कुछ सामान घर ले जा रहे हैं जो बोतल या जार में हैं तो घर जा कर सबसे पहले उसे धो कर सुखा ले और तभी कहीं और रखें या इस्तेमाल करें।

कोरोना से जंग: संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथों को चेहरे से रखें दूर

-इसके अलावा इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि हर रोज आप स्टोर न जाएं। हफ्ते में एक बार ही स्टोर जा कर राशन ले आयें। डेयरी प्रोडक्ट के लिए रोज जाना सही होगा लेकिन उस वक़्त भी हाथों और फेस को मास्क से ढक कर बाहर निकलें।

घर में रहते हुए बदल डाले अपनी ये आदतें नहीं तो हो सकता है कोरोना!

-सब्जी आदि अगर स्टोर से ला रहे हैं तो उन्हें बिना धोएं कहीं न रखें और न इस्तेमाल करें।
-इसके साथ ही अपने हाथों को स्टोर से आने के बाद धोना न भूलें और वापस आने के बाद घर के लोगों से मिले बिना आपके कपड़े चेंज कर, खुद को सैनिटाइज करने के बाद ही बाकी परिवार वालों के बीच जाएं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.