Sunday, Apr 02, 2023
-->
gujarat bharuch fire chemical factory 24 injured sobhnt

गुजरात के भरुच में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 24 हुए घायल

  • Updated on 2/23/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मंगलवार को गुजरात के भरुच जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां मंगलवार को झंगड़िया मे स्थित केमिकल कंपनी में आग लग गई है। जिसमें अभी तक 24 लोग घायल हो जाने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि यह आग तड़के 2 बजे लगी थी।  

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि मामले में गैर जमानती वारंट जारी   

घरों के शीशे टूटे
बताया जा रहा है कि इस भीषण विस्फोट की आवाज 15 कि.मी. तक सुनाई दी गई है। बता दें इस धमाके की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि नजदीक के घरों के शीशे भी टूट गए। बता दें रात 2 बजे की घटना है। यह घटना उस समय घटी जब कुछ लोग कुछ छड़ों को यहां से उठाकर वहां रख रहे थे। जिसके बाद वहां अचानक से ही आग लग गई। हादसा इतना प्रचंड था कि आस पास के गांव को भूकंप जैसा महसूस हुआ था। वहां 15 कि.मी. से दूर-दूर तक आवाज सुनाई दी थी।  

 

ये भी पढ़ें:

 

comments

.
.
.
.
.