Tuesday, May 30, 2023
-->
gujraat madhav singh solanki congress sobhnt

कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का हुआ निधन, गुजरात के 4 बार रह चुके हैं सीएम

  • Updated on 1/9/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  गुजरात के मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी (Madhav singh Solanki) का निधन हो चुका है। वह गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता थे। वह चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 94 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। उनका जन्म एक कोली परिवार में हुआ था।  सोलंकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं।

IAS ऑफिसरों को संपत्ति का ब्योरा देने के लिए मोदी सरकार ने जारी किया आदेश 

जातीय आंकड़े जुटाने में थे माहिर
कांग्रेस के इस दिग्गज नेता जातीय समीकरणों को साध कर गुजरात में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई थी। उन्हें इसके लिए काफी सराहना मिली थी। उन्होंने KHAM थ्योरी के साथ गुजरात में क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम लोगों को एक साथ लाकर गुजरात के अगड़ी जातियों को कई साल तक सत्ता से बाहर रखा था।   

प्रियंका गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर सुझाया एकमात्र आखिरी रास्ता

राज्य की सत्ता में आए पहली बार
माधव सिंह सोलंकी के राज्य  की सत्ता में पहली बार 1977 में पहली बार आए थे।  जिसके बाद राज्य विधानसभा में 1980 में दोबारा भारी बहुमत से जीतकर आए थे। जिसके बाद 1981 में सोलंकी ने सामाजिक और आर्थिक रुप से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण लागू कर दिया था। जिसके बाद राज्य में दंगे हो गए और सोलंकी को अपना इस्तीफा दे दिया था।

SC-ST आयोगों में रिक्त पदों को लेकर कोर्ट ने केंद्र, योगी सरकार से किया जवाब तलब

अगड़ी जातियों का झेलना पड़ा विरोध
जिसके बाद सोलंकी फिर से KHAM फार्मूले के सहारे सरकार बनाने में सफल रहे। इसलिए KHAM से जुड़ी जातियों  के समर्थन मिलने के बाद अगड़ी जातियां उनके नाराज हो गई। पटेल, ब्राहम्ण, बनिया जैसी जातियों का विरोध उन्हें झेलना पड़ा था। लेकिन KHAM के समर्थन से सरकार बनने के बाद उन्होंने राज्य में कई महत्वपूर्ण काम किए थे।    

सोलंकी के युग को जाति का युग माना गया
सोलंकी के युग को जाति आधारित युग माना जाता है। गुजरात में जब KHAM के एक साथ आने के बाद सरकार बनी थी। सोलंकी के निर्णयों से नाराज होकर उच्च जातियों ने सरकार और ओबीसी आरक्षण दोनों के खिलाफ सड़क पर बैठकर आंदोलन किया था। यह आंदोलन 2 महीने से भी ज्यादा समय तक चला था। तब सोलंकी को इंदिरा गांधी ने बुलाया था और उन्हें अपना समर्थन देते हुए कहा था कि तुम पीछे मत हटना।  

बदायूं कांड : महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी के खिलाफ आंगनवाड़ी कर्मियों ने खोला मोर्चा 

बीजेपी को आगे बढ़ाया
बता दें राज्य में सोलंकी की सरकार से नाराज होकर अगड़ी जातियों ने राज्य में बीजेपी को आगे बढ़ाया था। इंदिरा ने कहा था कि जब गुजरात में हरिजनों पर हमला हुआ था तो इंदिरा ने साथ देते हुए पास के राज्यों की पुलिस को उनकी मदद के लिए भेजा था। इसलिए पड़ोसी राज्यों ने उनको मदद भेजी थी। 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.