Thursday, Jun 01, 2023
-->
gurmeet ram rahim report corona positive rohtak admitted to pgi anjsnt

कोरोना की चपेट में गुरमीत राम रहीम, रोहतक PGI में भर्ती

  • Updated on 5/13/2021

 नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना की ये दूसरी लहर जेल में बंद लोगों पर भी अपना प्रकोप दिखा रही है। पहले आसाराम और अब रोहतक जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की तबीयत बिगड़ गई जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है मामला
गुरमीत राम रहीम की तबीयत बिगड़ने के बाद पहले उसका कोरोना टेस्ट कराया गया और जब रामरहीम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे रोहतक PGI अस्पताल के वीआईपी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

लगी भक्तों की भीड़
जब राम रहीम के भक्तों को पता चला कि गुरमीत सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया  तो वहां पर भक्तों की भड़ी लग गई। इसलिए अधिकारियों ने अस्पताल बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है।

कोरोना रोधी टीकों की आपूर्ति को लेकर भारत बायोटेक ने रुख किया साफ

बता दें  राम रहीम हरियाणा की जेल हत्या और बलात्कार की सजा के बाद बंद है। राम रहीम के वकील ने पिछले साल कोरोना काल में पेरोल के लिए सरकार से गुजारिश की थी लेकिन कोर्ट ने उसकी अर्जी को खारिज कर दिया।राम रहीम ने अपनी तबीयत और कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पेरोल के लिए अर्जी दाखिल की थी। बता दें कि कई राज्य सरकारों ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जेल में बंद कैदियों को सशर्त पेरोल दी है। लेकिन, राम रहीम को गुनाह इतना संगीन है कि सरकार चाह कर भी उसे पेरोल नहीं दे सकती।

साल2017 से है जेल में बंद
 बता दें कि गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से रेप मामले में अगस्त 2017 में 20 साल कैद की सजा मिली थी। पंचकुला में CBI की विशेष अदालत ने इस साल जनवरी में उसे और 3 अन्य दोषियों को एक पत्रकार की हत्या के 16 साल पुराने मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.