नई दिल्ली/ सुनील पाण्डेय : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने कहा है कि संगत द्वारा बुरी तरह से नकारे जाने के बाद जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के व अकाली नेता परमजीत सिंह सरना संगत को गुमराह करने के लिए झूठ बोल रहे हैं। दोनों विपक्षी नेता कमेटी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। कालका और काहलों ने कहा कि मनजीत सिंह व परमजीत सिंह सरना ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए झूठ बोला कि अदालत ने गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों की मान्यता रद्द करने को कहा है, जबकि ऐसा कोई आदेश अदालत ने जारी नहीं किया। दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है और इस पर पूरी गंभीरता से काम कर रही है। कर्मचारियों के वेतन एवं बकाया के लिए अब तक 55 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है व इस प्रकार कर्मचारियों का कोई वेतन बकाया नहीं है, सभी का समय पर भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंजीत सिंह जी.के. व परमजीत सिंह सरना का एकमात्र उद्देश्य कौम और पंथ की संस्थाओं को बदनाम करना है। कमेटी के खिलाफ बोलने से पहले जी.के व सरना स्वयं पर लगे आरोपों का जवाब संगत को दें, जिसके चलते वह एक-दूसरे को आए दिन कोसते रहते थे। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि परमजीत सिंह सरना के समय शिक्षकों को 8-8 माह का वेतन नहीं मिलता था। इसी तरह मनजीत सिंह जी.के. शिक्षण संस्थानों से पैसे लेते रहे। उन्होंने जीटीबी कॉलेज से पैसे लिए व कमेटी के खज़ाने में से 10 लाख रुपये नगद लिए जिस मामले पर कुछ समय पहले ही एफ.आई.आर दर्ज हुई है। कालका ने कहा कि मंजीत सिंह जी.के. और परमजीत सिंह सरना आज कहते हैं कि हमारे पास रोड मैप है जबकि असल में उन्हें संगत ने रोड पर उतार दिया है। कमेटी शिक्षण संस्थानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। जीटीबीआईटी के नए विंग में पिछले साल 120 सीटें बढ़ाई गई थीं और अब एआईसीटीई ने हमें 360 सीटों की वृद्धि के लिए मंजूरी दी है। इसके चलते अब तकनीकी कॉलेज में 300 से अधिक नई सीटें बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि लॉ कॉलेज खोलने की बात कर रहे हैं लेकिन हमारे विरोधी इन कामों को रोकना चाहते हैं। दिल्ली कमेटी सभी केसों की पैरवी सजगता के साथ कर ही है और हम जरूरत के मुताबिक आगे की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्कूलों में नामांकन कम हुए थे, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस साल गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों में दाखिले की संख्या बढ़ी है। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली स्टेट अध्यक्ष एमपीएस चड्ढा, कमेटी उपाध्यक्ष आत्मा सिंह लुबाना, संयुक्त सचिव जस्मीन सिंह नोनी, सदस्य भूपिंदर सिंह भुल्लर, गुरप्रीत सिंह जस्सा, सुरजीत सिंह जिती गुरमीत सिंह भाटिया, हरजीत सिंह पप्पा, परविंदर सिंह लक्की, अमरजीत सिंह पिंकी, निशान सिंह मान, परमजीत सिंह चंडोक सहित अन्य सदस्य व नेता मौजूद थे।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां