नई दिल्ली/नेशनल ब्यूरो। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नैनीताल जिले की रामनगर विधानसभा से इस बार चुनाव लड़ेंगे। वहीं, बीते हफ्ते भाजपा से कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्र वधु अनुकृति गोसाई लैंसडाउन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाई गई हैं।
मोदी सरकार की ‘आर्थिक महामारी’ के शिकार बने गरीब, बजट से दूर करें असमानता : कांग्रेस कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 11 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और अनुकृति गोसाई का नाम भी शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, रावत को नैनीताल जिले की रामनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट पर रंजीत रावत दावेदारी कर रहे थे। रंजीत एक वक्त तक हरीश रावत के ही करीबी माने जाते रहे हैं, लेकिन 2017 में कांग्रेस की सरकार जाते-जाते हरीश रावत और रंजीत रावत में बिगाड़ हो गई। तब से दोनों एक-दूसरे के विरोधी बने हुए हैं। रामनगर सीट पर चुनाव लडऩे के लिए जनता की राय जानने संबंधी हरीश रावत का एक ऑडियो बीते दिनों वायरल हुआ था, जिसकी बड़ी चर्चा भी रही। वहीं, पुत्र वधु अनुकृति गोसाई के टिकट के लिए हरक सिंह रावत की जिद ही भाजपा से उनकी बिगाड़ का कारण बना बताया जाता है। इसी शर्त के साथ ही हरक ने कांग्रेस में वापसी भी की है।
दलित सियासत का केंद्र रहे सहारनपुर में भाजपा को रिकॉर्ड दोहराने की चुनौती 11 प्रत्याशियों की इस सूची के साथ कांग्रेस उत्तराखंड में अब तक 64 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब उसे छह और सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने हैं। कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 53 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह के नाम शामिल थे। उत्तराखंड में सभी 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।
अडाणी मुद्दे पर ‘जवाब नहीं देने' के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्षी...
अडानी का नाम लिए बगैर PM मोदी ने कविताओं के जरिए राहुल और विपक्ष पर...
क्या ‘अच्छे दिन' आ गए और फिर ‘अमृतकाल' शुरू हो गया : तृणमूल...
अडाणी को हवाई अड्डे देने के खिलाफ नीति आयोग की अनुशंसाओं को नजरअंदाज...
पीएम मोदी के भाषण के बाद अधीर रंजन चौधरी बोले- राहुल गांधी का तीर सही...
मोरबी पुल हादसा : ओरेवा ग्रुप के MD जयसुख पटेल को न्यायिक हिरासत में...
चुनाव आयोग के फैसले से पहले विधायकों की अयोग्यता पर कोर्ट का फैसला आए...
राहुल गांधी बोले - पीएम मोदी के भाषण में सच्चाई नहीं, अगर अडाणी मित्र...
फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने अडाणी समूह के साथ हाइड्रोजन साझेदारी रोकी
MCD महापौर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल सक्सेना से मांगा...