Saturday, Jun 10, 2023
-->
hathras gangrape safdarjung hospital post mortem report sobhnt

हाथरस गैंगरेप: सफदरजंग अस्पताल ने जारी की पीड़िता की रिपोर्ट, नहीं किया रेप का जिक्र

  • Updated on 10/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) पीड़िता की सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung hospital) से मेडिकल रिपोर्ट जारी की गई है। इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post mortem) में खुलासा किया गया है कि पीड़िता की गर्दन को बार-बार दबाया गया है। पीड़िता की गर्दन पर चोट के निशान हैं और उसके गले की हड्डी भी टूटी हुई है। मगर इस रिपोर्ट में पीड़िता की मौत का मुख्य कारण नहीं बताया गया। 

हाथरस गैंगरेप केस: सोनिया गांधी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- गुस्से में हैं करोड़ों लोग

सफदरजंग अस्पताल ने जारी की रिपोर्ट
इस रिपोर्ट को सफदरजंग अस्पताल ने जारी किया है। इसमें बताया गया है कि लड़की के गले को एक बार नहीं कई बार दबाया गया है। वहीं यह भी बताया गया है कि पीड़िता की ओर से बचाव की कोशिश की गई है। जिसके कारण उसकी गर्दन की हड्डी भी टूट गई है। फिलहाल पीड़िता की मौत की पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में नहीं दी गई है। उसके लिए विसरा रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। 

 

जबरन किया अंतिम संस्कार
बता दें उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बर्बर सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 19 साल की युवती की दिल्ली के अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई थी। इसके बाद इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया। हर जगह विरोध प्रदर्शन होने लगे। खास बात यह है कि धरने पर बैठे पीड़ित परिवार को दिल्ली पुलिस ने जबरन उठा लिया। हैरानी यह है कि हाथरस में यूपी पुलिस ने पीड़िता का जबरन अंतिम संस्कार कर दिया। 
 

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.