Thursday, Sep 28, 2023
-->
hema malini pays tribute to sushma swaraj

हेमा मालिनी के डांस की बड़ी फैन थीं सुषमा स्वराज, घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

  • Updated on 8/7/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोमवार को जम्मू कश्मीर राज्य के पुनर्गठन को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल छाया हुआ था। ऐसे में मंगलवार की रात एक ऐसी खबर सामने आई जिससे पूरे देश को बड़ा झटका लगा। जी हां, मंगलवार की रात हमारे देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (sushma swaraj) ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे लीं। लंबे समय से बीमार चल रहीं सुषमा स्वराज को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने वहीं अपना देह त्याग दिया।राजनीतिक गलियारों में तो मातम का माहौल छाया ही हुआ है वहीं उनके निधन की खबर से बॉलीवुड सितारों को भी गहरा सदमा लगा है। सभी उनके निधन की खबर को लेकर बेहद दुखी है। 

सुषमा स्वराज का बॉलीवुड से था गहरा नाता, तस्वीरों में देखें सितारों के साथ बिताए गए हसीन पल

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को लाया गया घर 
सूत्रों के मुताबिक उनके पार्थिव शरीर को उनके घर पर दर्शन के लिए रखा गया है जहां सुबह से तमाम लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। फिर चाहे बात तमाम दलों के नेता की करें या बॉलाीवुड के सितारों की, सभी उनको श्रद्धांजलि देने सुबह से ही उनके घर पहुंच रहे हैं। 

इसी बीच बॉलीवुड से हेमा मालिनी की तस्वीर सामने आई है जहां वो सुषमा स्वराज की पार्थवीक शरीर का आखिरी दर्शन करती हुईं दिख रही हैं। 

मातम के माहौल के बीच वायरल हो रहा है सुषमा स्वराज का ये Video

हेमा मालिया ने ऐसे दी श्रद्धांजलि 
इसी के साथ हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर सुषमा स्वराज के निधन को लेकर दुख भी जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "नर्म भाषा बोलने वाली, हमेशा लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहीं। वो कई मायनों में यूनिक थीं और हमेशा लोगों के लिए समर्पित रहती थीं।' आपको एक खास बात बता दें कि सुषमा स्वराज हेमा मालिनी के क्लासिकल डांस की बहुत बड़ी फैन थीं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.