नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रामलीला मैदान में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी से आये लाखों शिक्षकों, कर्मचारियों का जनसैलाब रविवार को दिखाई दिया। सभी ने एक सुर से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए कहा, पुरानी पेंशन बहाल करे भारत सरकार अन्यथा लोकसभा चुनावों में चलेगा वोट ओपीएस अभियान....। हां, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जरूर समर्थन का ऐलान कर दिया। पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर देश के हर कोने से शिक्षक व कर्मचारियों का रैला सुबह होते ही रामलीला मैदान पर पहुँचना शुरू हो गया। दिल्ली की सड़कों पर शिक्षक व कर्मचारियों ने हुंकार भरी और रेलवे स्टेशन, बस अड्डे से लोग रामलीला मैदान पहुंच गए। पेंशन बहाली की की मांग रखते हुए नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के विजय कुमार बंधु ने कहा, कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो गई है हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार भी कर दे इससे राज्यों में स्वत: लागू हो जाएगी। उन्होने नारा दिया, देश का अगला प्रधानमंत्री वही होगा जो पुरानी पेंशन की बात करेगा। विजय कुमार बंधु ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली हो सकती है तो विश्व मे आज दुनिया में आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित हो चुका भारत अपने कर्मचारियों को पेंशन क्यों नही दे सकता है। पुरानी पेंशन की बहाली न हुई तो सभी राज्यों में आंदोलन किया जाएगा। देश के शिक्षक व कर्मचारी पेंशन लेकर ही रहेंगे। संगठन के सचिव डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने मंच संभाला तो वहीं हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दा लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा था हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक नागरिक ने पुरानी पेंशन बहाल कराने की शपथ ली थी और उन्होंने अपनी शपथ पूरी की। राजस्थान के कोजाराम सियाग ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन बहाल कर पूरे देश में एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। टोपी, टी-शर्ट पर पेंशन बहाली के नारे लिखकर पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए एनएमओ पीएस के संरक्षक डीएन सिंह और अध्यापक शक्ति मंच के महासचिव अजय वीर यादव ने कहा यह शुरूआत है आगे लंबी लड़ाई और केंद्र सरकार को इस दिशा में पहल करना चाहिए। हरियाणा पेंशन बहाली संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने पुरानी पेंशन जीवन मरण का सवाल बताते हुए कहा, हरियाणा में होने वाले चुनाव में कर्मचारी पुरानी पेंशन को मुद्दा बनाएंगे। पंजाब से आए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखजीत सिंह ने कहा कि आज की भीड़ सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करने पर मजबूर करेगी। ओपीएस को वापस लाने का समर्थन करते हैं, केंद्र को लिखा: अरविंद केजरीवाल हम ओपीएस को वापस लाने की सरकारी कर्मचारियों की मांग का पुरजोर समर्थन करते हैं। एनपीएस कर्मचारियों के साथ अन्याय है। हमने पंजाब में ओपीएस लागू किया है और दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए इसे लागू करने के लिए केंद्र को लिखा है। कुछ अन्य गैर-भाजपा सरकारों ने भी ओपीएस लागू किया है।
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया
डॉँ. कफील खान को बर्खास्त करने के खिलाफ दायर याचिका को मिली अगली...
शिवराज सिंह चौहान ने किया साफ - मुख्यमंत्री पद का दावेदार न पहले था,...
रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री, गुरुवार को लेंगे शपथ
मप्र चुनाव: भाजपा ने 82 एसटी/एससी आरक्षित सीट में से 50 जीतीं, पिछले...
‘गुर्दे के बदले नकदी' घोटाले में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के खिलाफ...