Thursday, Jun 01, 2023
-->
If CBI does not find anything then ED sends Manish Sisodia to be arrested before bail: Sanjay

सीबीआई को कुछ नहीं मिला तो ईडी भेज जमानत से पहले मनीष सिसोदिया को कराया गिरफ्तार: संजय सिंह

  • Updated on 3/10/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत से ठीक एक दिन पहले ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर पीएम मोदी और भाजपा पर तीखे हमले किए। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई को मनीष सिसोदिया के खिलाफ अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है फिर भी ईडी से गिरफ्तार करवा दिया। 
    उन्होने कहा, शुक्रवार को उनकी जमानत पर सुनवाई थी, तो सीबीआई ने अपने वकील को गैर हाजिर करा दिया। वहीं, जमानत से ठीक एक दिन पहले प्रधामंत्री मोदी ने ईडी को भेजकर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करा दिया। इससे साफ  है कि भाजपा और पीएम मोदी किसी तरह मनीष सिसोदिया को जेल में रखना चाहते हैं। प्रधानमंत्री को देश के सामने आकर बताना चाहिए कि मनीष सिसोदिया के पास अब तक क्या मिला और किस जुर्म में उनको जेल में रखा गया है, लेकिन उनके पास हमारे सवालों का जवाब देने का साहस नहीं है। 
     संजय सिंह ने कहा, पीएम मोदी और उनके मित्र अडानी पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए रोज नए ड्रामे किए जा रहे हैं। भाजपा खुद सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, भाजपा में जो जितना भ्रष्टाचारी है, वो उतना बड़ा पदाधिकारी है। 
 

comments

.
.
.
.
.