Saturday, Sep 30, 2023
-->
Illegal panel work of Ayurveda institutions, defrauded of crores: Bidhuri

आयुर्वेद संस्थाओं का अवैध पैनल करता रहा काम, करोड़ों का लगाया चूना: बिधूड़ी

  • Updated on 4/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने करोड़ों रुपए के एक और घोटाले का दावा करते हुए कहा कि इस मामले के तार भी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,  पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सत्येंद्र जैन से जुड़े हैं। स्वास्थ्य विभाग के इस मामले में कुछ आयुर्वेद संस्थाओं का अवैध पैनल एक साल तक काम करता रहा और अधिकारियों के साथ मिलीभगत से सरकार को लगभग 50 करोड़ रुपए का चूना लगाया। मामले की जांच के लिए उन्होने उपराज्यपाल को पत्र भी लिखा।  
       रामवीर बिधूड़ी ने बताया कि केंद्र सरकार ने अप्रैल 2021 में सीजीएचएस के लाभार्थियों को आयुर्वेद दवाइयों का भी लाभ पहुंचाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसके लिए 23 आयुर्वेद संस्थाओं का एक पैनल बनाया गया था। कहा गया था कि यह पैनल केवल ट्रायल आधार पर ही एक वर्ष के लिए बनाया जा रहा है। 
     उन्होने कहा, दिल्ली सरकार के महानिदेशक स्वास्थ्य ने भी इस पैनल को आयुष हैल्थ केयर संस्थान के रूप में ओपीडी और आईपीडी के लिए मान्यता दे दी। चूंकि इन संस्थाओं को केंद्र सरकार के सीजीएचएस में मान्यता दी गई है, इसलिए केवल उन्हीं संस्थाओं को इस पैनल में रखा गया है जो सीजीएचएस पैनल में हैं। 
       चूंकि केंद्र सरकार ने यह पैनल केवल एक वर्ष के लिए ही बनाया था तो 31 मार्च 2022 को एक नोटिफिकेशन से इस पैनल को खत्म कर दिया लेकिन हैरानी की बात है कि दिल्ली सरकार ने यह खत्म नहीं किया और इन 23 आयुर्वेद संस्थाओं को लाभ देना जारी रखा और उनके करोड़ों के बिल भी पास होते रहे। अब पूरा मामला खुलकर सामने आ गया है और उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह जांच करवाएं। 
 

comments

.
.
.
.
.