Tuesday, Mar 21, 2023
-->
India budget 2021 what get costly and what get cheaper sobhnt

Budget 2021: जानें आम आदमी के लिए क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता

  • Updated on 2/1/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 2021-2022 का बजट पेश कर दिया है। कोरोना काल में लोगों को सरकार से बड़ी उम्मीद सरकार ने पूरे बजट को देखें तो निराश नहीं किया है। सरकार ने भी कोशिश की है कि वह सभी क्षेत्रों को कुछ न कुछ मदद देने की कोशिश की है। सरकार ने इस पूरे भाषण के दौरान दो बार माइनस में अर्थव्यवस्था होने की चर्चा की है। सरकार ने इसके बावजूद भी दिल खोलकर पैसा खर्च किया है। जिसका फायदा सभी सेक्टरों को मिला है। 

Budget 2021: बजट में भारतीय रेलवे के लिए बड़ा ऐलान, आवंटित किए गए 1,10,055 करोड़ रुपए

आम लोग आसान भाषा में इधर समझिए 
वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान बहुत बड़ी-बड़ी बाते की गई मगर आम लोगों को इन बड़ी-बड़ी बातों से कोई मतलब नहीं होता नहीं इस गणित की कठिन भाषा को समझ पाता है, इस मामले में हम आपको आसान भाषा में बताने वाले हैं कौन सी चीजें महंगी हुई हैं  और कौन सी चीजें सस्ती हुई हैं आइए हम आपको समझाते हैं कि इनमें क्या सस्ता हुआ है क्या महंगा। 


ये चीजें हुई हैं महंगी
1.मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के पार्ट, चार्जर
2.गाड़ियों के पार्ट्स
3.इलेक्ट्रानिक उपकरण
4.इम्पोर्टेड कपड़े
5.सोलर इन्वर्टर, सोलर से उपकरण
6.कॉटन

वित्तमंत्री सीतारमण ने बजट पेश करते हुए किया भारत-पाक जंग का जिक्र, जानिए पीछे का कारण


ये चीजें हुई हैं सस्ती 
1.स्टील से बने सामान
2.सोना
3.चांदी
4.तांबे का सामान
5.चमड़े से बने सामान

सरकार ने कागज के इस्तेमाल को खत्म किया
बता दें यह बजट अपने आप में खास रहा है, पहली बार कोविड की वजह से सरकार ने कागज के इस्तेमाल को बंद करके पहली बार डिजिटल बजट पेश किया गया है। बजट को इस बार निर्मला सीतारमण ने टैबलेट से बजट को पढ़कर सुनाया है। सरकार ने इसके अलावा प्रावधान किया है कि बजट सभी सांसदों डिजिटल रुप में प्रदान किया जाएगा। साथ ही आम जनता को भी बजट डिजिटल बजट दिया जाएगा।

 

 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.