Monday, Oct 02, 2023
-->
india-made-guinness-world-records-by-administering-youngest-child

सबसे कम उम्र की बच्ची की सर्जरी कर भारत ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • Updated on 4/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने साढ़े आठ महीने (244 दिन) की बच्ची की सफल लेपरोस्कोपिक सर्जरी करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले विश्न में जिस बस शिशु की सर्जरी हुई थी वह 271 दिन की थी। इस नवजात (रिया कुमारी) को एएमयू स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मतली और उल्टी की तकलीफ के चलते भर्ती कराया गया था।

वॉटसन के तेजतर्रार शतक की बदौलत चेन्नई ने राजस्थान को 64 रनों से दी मात

मेडीकल जांच में उसके पित्ताशय में तीन पथरी होने का पता चला था। इसके पश्चात डॉक्टरों ने लेपरोस्कोपी के जरिये शिशु के पित्ताशय से तीनों पथरियां निकालने में सफलता पाई और उम्र के संदर्भ में यह रिकार्ड बनाया। विभाग के प्रमुख रिजवान अहमद खान ने कहा, "बेशक, जितनी छोटी बच्ची की सर्जरी यहां की गई, उतने छोटे किसी शिशु की सर्जरी हुई हो, यह बात मेरी जानकारी में नहीं थी।" ख़बर है कि ऑपरेशन के बाद बच्ची एकदम स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.