Sunday, Jun 04, 2023
-->
india-will-give-4g-technology-to-america-india-is-the-leader-in-technology-ashwini-vaishnav

अमेरिका को भारत देगा 4जी तकनीक, भारत तकनीक के क्षेत्र में दुनिया का लीडर : अश्विनी वैष्णव

  • Updated on 5/25/2023


- सीमा पर बसे गांव तक पहुंचेगा इंटरनेट: पुष्कर धामी 
- वन्देभारत का आज होगा शुभारंभ 
देहरादून/अनिल सागर।  केंद्रीय संचार एवम रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने चारधाम फाइबर इंटरनेट कनेक्टिविटी का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत में 5जी की  दो लाख वीं वेबसाइट पवित्र धाम गंगोत्री से लॉन्च हो रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने बटन दबाकर तेज रफ्तार के इंटरनेट वाली वेबसाइट लॉन्च की। अश्विनी वैष्णव ने इस मौके पर बताया कि भारत अब तकनीक के क्षेत्र में नेतृत्व कर रहा है इसीलिए हमारी 4जी, तकनीक को अमेरिका ने लेने की इच्छा जताई है और हम इस परियोजना पर अमेरिका के साथ आगे बढ़ रहे हैं। 
 उन्होंने देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि 4जी मे हमने भारतीय तकनीक विकसित की और मामूली सॉफ्टवेयर अपग्रेड से 5जी का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जा सकेगा।  अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 6जी मे भारत लीडर होगा तो बता दूं कि अब तक 100 से अधिक 6जी पेटेंट भारत करवा चुका है।
 उन्होंने इंटरनेट दामों में व्रद्धि को खारिज किया और कहा कम्पनियों के पास पर्याप्त संसाधन हैं और वे सन्तुष्ट हैं। 
 उन्होंने बताया कि  पंजाब से 200 वेबसाइट आने वाली हैं जो और बीएसएनएल इस संवेदनशील कार्य कर रहा है। पहले कहते थे भाई साहब नहीं लगेगा लेकिन अब नई तकनीक के बाद लोग कहेंगे भाई साहब नया लगेगा...। देश की सीमा पर नेटवर्क सुधारने सम्बंधी प्रश्न पर उन्होंने बताया कि देश में 2800 गांव ऐसे हैं जहां 4जी नेटवर्क  देने है। इसमें से  उत्तराखंड में करीबन 1581 गांव हैं और ये गांव सामरिक दृष्टि से जरूरी हैं इसलिए  वहां भारतीय तकनीक वाले तेज नेटवर्क को  जल्द से जल्द पहुंचाया जाएगा। 
    अश्विनी वैष्णव ने चार धाम रेल परियोजना का हिस्सा ऋषिकेश से 
कर्णप्रयाग परियोजना के 125 में 121 किलोमीटर सुरंग बनाने का उल्लेख करते हुए कहा कि हिमालय पर्वत में पहली बार टनल बोरिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। हॉर्स शेप वाली ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड वाली पक्के पहाड़ में बनने वाली सुरंग की जगह  पहाड़ में फोर्स के साथ ग्राउटिंग करके, कंक्रीट लेयर बनाकर सुरंग बना रहे हैं इससे पहाड़ धँसते नहीं है।  उत्तराखंड यह सुरंग तकनीक कामयाब है। हालांकि उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को सब्सिडी देने को यह कहते हुए टाल दिया कि हम यात्री किराए में पहले ही55 फीसद सब्सिडी दे रहे हैं। जिस पर पिछले साल 59 हजार करोड़ खर्च किये हैं।  
उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड इंटरनेट के साथ साथ देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वन्देभारत से भी जुड़ जाएगा। 
   उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने बधाई देते हुए संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में 5जी तकनीक बहुत सहायक होगी क्योंकि यात्री चार धाम के  दर्शन के साथ वह अपने परिवार से जुड़े रह सकेंगे। यह सेवा गांवों, सीमांत क्षेत्रों के इलाकों को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष स्नेह रहा है और  इस सेवा के शुरू होने के बाद जनता को कई लाभ मिलेंगे। 
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नया भारत डिजिटल के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है और मजाक उड़ाने वालों को जमीन दिखी है। इसका उदाहरण है कि कुल डिजिटल ट्रांजेक्शन का 40 फीसदी भारत में होता है। उन्होंने देहरादून से वीरवार को वन्देभारत ट्रेन की शुरुआत के लिए भी रेल मंत्री व प्रधानमंत्री का आभार जताया। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.