Thursday, Jun 01, 2023
-->
india-wins-2-1-series-zim-lost-by-three-runs

जिम्बाब्वे को 3 रनों से हराकर भारत ने 2-1 सीरीज पर किया कब्जा

  • Updated on 6/22/2016

नई दिल्ली, टीम डिजिटल : केदार जाधव के करियर के पहले अर्धशतक की बदौलत भारत ने आज हरारे में उतार चढ़ाव वाले तीसरे और निर्णायक ट्वेंंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को तीन रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 27 रन था लेकिन जाधव के 42 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से बनाये गये 58 रन और आखिरी तीन ओवरों में 43 रन जुटाने से वह छह विकेट पर 138 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रहा। जिम्बाब्वे की तरफ से डोनाल्ड टिरिपानो सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। 

जिम्बाब्वे ने वुसी सिबांडा 28 , पीटर मूर  26  और टिमिसेन मारूमा  23  की तेजतर्रार पारियों से आखिरी गेंद तक मैच को रोमांचक बनाये रखा लेकिन आखिर में उसकी टीम छह विकेट पर 135 रन ही बना पायी और इस तरह से भारत ने वनडे श्रृंखला में क्लीनस्वीप करने के बाद टी20 श्रृंखला भी अपने नाम करके इस संक्षिप्त दौरे का अंत किया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.