Friday, Jun 02, 2023
-->
indigo-plane-emergency-landing-because-of-sick-child

रायपुर: बीमार बच्चे की वजह से इंडिगो का विमान आपात स्थिति में उतरा

  • Updated on 9/22/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल): बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो की उड़ान को बुधवार दोपहर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पर आपात स्थिति में इसलिए उतरना पड़ा क्योंकि विमान में सवार दिल की बीमारी से पीड़ित दो महीने के शिशु को तुरंत इलाज की जरूरत थी।
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि कोशिशों के बावजूद बच्चे को बचाया नहीं जा सका और शहर के एक अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें-कोलकाता-गुवाहटी की Air India फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, छानबीन जारी

स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक संतोष धोखे ने बताया कि चिकित्सकीय आपात स्थिति की वजह से विमान यहां दोपहर करीब ढाई बजे उतरा, क्योंकि दो महीने के बच्चे के परिवार ने उसे किसी स्वास्थ्य परेशानी होने के बारे में शिकायत की थी।

अधिकारी ने कहा कि कोलकाता से बेंगलुरू जाने वाली उड़ान यहां उतरी और बच्चे को परिवार के साथ विमान से उतारा गया और एक ऐंबुलेंस में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि बच्चे को यहां के शांति नगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें-जब रनवे पर दौड़कर यात्री ने पकड़ी अपनी फ्लाइट, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि विमान ने परिवार की प्रतिक्रिया का इंतजार किया और जब यह सूचना मिली कि बच्चे की मौत हो गई है तो विमान अपने आगे के सफर के लिए दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रवाना हो गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.