Friday, Jun 09, 2023
-->
international yoga day on corona this year online do yoga practice daily vbgunt

इस साल ऑन लाइन होगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, कोरोना पर ही केंद्रित रहेंगे योगाभ्यास

  • Updated on 4/15/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। कोरोना के खिलाफ लोगों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग और प्राणायाम को हथियार बनाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अभी एक महीना बाकी है, मगर योग दिवस की तैयारी अभी से शुरु हो चुकी हैं। मगर लॉक डाउन के चलते इस साल योग दिवस को भी ऑनलाइन मनाया जाएगा।

हिमाचल की BJP सरकार ने भी Corona PPE kits के लिए मोदी सरकार से लगाई गुहार

इम्यून पावर बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा योग दिवस
नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के संस्थापक डॉ नवदीप जोशी ने बताया कि इस बार कोरोना से मुकाबले के लिए अपनी अंदरूनी ताकत को मजबूत बनाने को ही विषय बनाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में इस बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। डॉ जोशी ने बताया कि योग दिवस से पहले योग और प्राकृतिक चिकित्सा की कार्यशाला करवाई जाएंगी।

कोरोना मेडिकल हेल्प : ताजा निर्देश पर सीताराम येचूरी ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ

दुनिया के लिए घातक समय, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की कोशिश
जेएनयू के खेल विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि योग दिवस के लिए फिलहाल कर्टेन रेजर के तौर पर इस विषय को चुना गया है। इस वक्त पूरी दुनिया के लिए घातक समय चल रहा है। योग से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। लखनऊ विश्व विद्यालय के प्रवक्ता डॉ सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ही इस बार योग दिवस का विषय कोरोना पर रखने पर विचार किया जा रहा है।

कोरोना से निपटने के लिए 45 देशों ने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की मांग की

16 सालों से योग से रोगी बन रहे हैं निरोग
डॉ नवदीप जोशी ने बताया कि 16 साल पहले 2004 में नवयोग सूर्योदय सेवा समिति की शुरुआत की गई थी। तब से अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाता था। इस साल भी योग दिवस के लिए ऑन लाइन जूम बैठकों में रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Corona कहर के बीच UAE में फंसे NRIs, केरल के CM ने PM मोदी से लगाई गुहार

बेकार नहीं है ताली और थाली, नाद योग से मिलती है सकारात्मकता
नवयोग के संस्थापक डॉ नवदीप जोशी ने नाद योग में ही अपनी डॉक्टरेट पूरी की है। इसीलिए नाद योग से रोगियों का इलाज करने के विशेषज्ञ हैं। पीएम मोदी के ताली और थाली के अभियान की तारीफ करते हुए डॉ जोशी बताते हैं कि नाद और शोर में काफी फर्क होता है। शोर बिना लय के होता है। मगर जब एक शुद्ध भावना से रिद्म के साथ एक साथ एक लय में कोई वाद्य यंत्र, संगीत बजाया जाता है तो इसके कारण पूरा वायू मंडल सकारात्मक हो जाता है। जिसके कारण हमारे आसपास के नकारात्मक कारक कीटाणुओं का भी नाश होता है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

comments

.
.
.
.
.