Monday, Dec 04, 2023
-->
investigation-will-reveal-all-the-layers-how-a-palace-worth-crores-was-built-manoj-tiwari

जांच से खुल जाएंगी सभी परतें, कैसे बना करोड़ों का महल: मनोज तिवारी 

  • Updated on 9/28/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने आज कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार अपराधिक मानसिकता की सरकार है जिसे अपराधी चला रहे हैं और भ्रष्टाचार इसकी पहचान बन गई है। 
         मनोज तिवारी ने आरोप लगाए कि अरविंद केजरीवाल ने अपने घर के पुनर्निर्माण एवं डेकोरेशन पर 52 करोड़ रुपये खर्च किये है और वह नैतिक रूप से जिम्मेदार हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद को मुख्यमंत्री नही दिल्ली का सुल्तान केजरीवाल समझते हैं।
        सांसद मनोज तिवारी ने कहा, हम पहले से कहते आये हैं कि दिल्ली में जितने भी घोटाले और लूट हो रहे हैं सब अरविन्द केजरीवाल के आदेश अनुसार ही हो रहे हैं। राजमहल कि बात है तो इसमें लगाये गए टॉयलेट सीट और परदे ही करोड़ों के हैं। मामले में सीबीआई जांच की मांग भाजपा ने की है और अब उम्मीद करते हैं कि इस जांच से जनता के सामने राज महल कि सच्चाई आएगी।

जांच क्यों है जरूरी...
-पता चलेगा कि किसके निर्देश पर सीएम बंगला निर्माणों के लिए टेंडर जारी करने के नियमों का उल्लंघन किया गया?
-केजरीवाल ने टाइप-7 की पात्रता से कहीं अधिक बड़ा राजमहल बंगला कैसे बनवा लिया?
-पता चलेगा कि किसके कहने पर पीडब्ल्यूडी ने भवन निर्माण के लिए छोटे टेंडर किए ताकि विभाग के सचिव तक मामला ना जाये?
-जांच से पता चलेगा आखिर एमसीडी से नक्शा मंजूरी लिए बिना, दिल्ली शहरी कला आयोग द्वारा प्रस्तुत योजना को अस्वीकृत किए जाने के बाद कैसे बना? 
-बंगले में उपयोग की जाने वाली फर्निशिंग सामग्री के अलावा भवन निर्माण सामग्री के साथ-साथ फर्श के मार्बल पत्थर, लकड़ी के काम की अत्याधिक दरों की किसने मंजूरी दी थी ?
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.