Friday, Jun 09, 2023
-->
iskon demand punishable action against surleen kaur grover vbgunt

स्टैंड अप कॉमेडियन सुरलीन कौर की गाली-गलौज के बाद शेमारू की माफी का कोई मतलब नहीं...

  • Updated on 5/29/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। भारतीय संस्कृति (indian culture) के खिलाफ गाली देकर फेमस होने का फार्मूला काफी तेजी से जोर पकड़ता जा रहा है। मगर इस बार इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शेसनेस (इस्कॉन) के नाम पर गालियां देना एक स्टैंड अप कॉमेडियन (stand up comedian) को शायद भारी पड़ने जा रहा है। कॉमेडी शो (comedy show) की होस्ट कंपनी शेमारू (shemaroo) ने इस्कॉन से बिना शर्त माफी मांगी है साथ ही शरलीन कौर से अपना करार खत्म कर लिया है।

इंजीनियरिंग पढ़कर IPS-IAS की नौकरी करने के बाद मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने वाले पहले सीएम थे अजीत जोगी

ऋषि-मुनियों और इस्कॉन को गालियां देना पड़ेगा भारी
शेमारू एंटरटेनमेंट के एक शो में ऋषि मुनियों से लेकर इस्कॉन को गालियां देना कॉमेडियन सुरलीन कौर ग्रोवर को भारी पड़ने जा रहा है। मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शेमारू एंटरटेनमेंट ने इस सारे मामले में बिना किसी शर्त के माफी मांगते हुए भविष्य में सुरलीन कौर ग्रोवर और बलराज स्याल से कोई नाता नहीं रखने का वादा किया है। मगर इस्कॉन सारे मामले को इतनी आसानी से भुलाने को राजी नहीं है।

रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए की अपील, गर्भवती महिलाएं, बूढ़ें और छोटे बच्चे न करें सफर

इस्कॉन वाले नहीं *** पॉर्न वाले...
हिंदुस्तान के अलावा विदेशों में भी ज्यादातर देशों में हिंदु धर्म के प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से लगी इस्कॉन को निशाना बनाना कॉमेडियन को भारी पड़ने जा रहा है। कॉमेडियन सुरलीन कौर ग्रोवर ने अश्लील भाषा और गाली-गलौज का जमकर इस्तेमाल किया। हिंदुस्तानियों को इस्कॉन वाले नहीं ****  पोर्न वाले बताने पर शुरु हुए विवाद के बाद कंपनी ने इस्कॉन से माफी मांगनी शुरु कर दी है।

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों पर सतेंद्र जैन, सिसोदिया ने रखीं अपनी बातें

शेमारू इंटरनेशनल ने इस्कॉन की तारीफ के पुल बांधे
बिना शर्त माफी मांगते हुए कंपनी ने इस्कॉन के कल्याण के कार्यों की काफी तारीफ भी की है। इस्कॉन के अच्छे और आध्यात्मिक कामों की सरहाना करते हुए शेमारू ने कहा खुद लिखा कि इस्कॉन इन दिनों कोरोना के दौर में 5 करोड़ बेघर और प्रवासी लोगों के भोजन की व्यवस्था करने में लगा है। मगर इस्कॉन ने किसी भी माफीमाने को मानने से इंकार करते हुए सुरलीन कौर ग्रोवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

ममता बनर्जी ने सभी कर्मचारियों के काम पर लौटने का किया ऐलान, धार्मिक स्थल भी खुलेंगे 

इस्कॉन को माफी स्वीकार नहीं, सुरलीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मुंबई पुलिस कमिशनर से शिकायत करते हुए इस्कॉन ने अपनी धार्मिक संस्था के खिलाफ घटिया जोक और गाली-गलौज के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं इस टिप्पणी के सामने आने के बाद इस कॉमेडियन के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़कता जा रहा है। कई हिंदु संगठनों ने सोशल मीडिया पर सुरलीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.