नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गया है। ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्यूलर भी चुनावी मैदान में उतर गई है। पार्टी ने राज्य की अनेक विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए सिंबल जारी कर दिया है।
अविनाश ठाकुर ने कहा ये मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा सीट से टिकट पाए अनिश कुमार उर्फ अविनाश ठाकुर ने बताया कि राज्य में जनता दल सेक्युलर 30-35 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में युवा बेरोजगार हैं, भुखमरी की नौबत आ गई है, महिलाएं असुरक्षित हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, बच्चों के स्कूल को बदहाल किया और बाढ़ से परेशान लोग रोज आत्महत्या कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले से ही नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा आते हैं। उनके मंत्री रहने के बावजूद भी मुजफ्फरपुर जिले में कोई विकास का काम नहीं हुआ है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सोचिए, जब सुरेश शर्मा के मंत्री रहते हुए उनके जिले की स्थिति ऐसी है तो फिर पूरे बिहार की कैसी होगी?
स्थिति काफी बुरी अनिश कुमार ने आगे कहा कि मेरे विधानसभा औराई की स्थिति तो सबसे बुरी है। राज्य की सबसे बर्बाद विधानसभाओं की सूची में औराई पहले स्थान पर है। यहां पर बिचौलियों का दबदबा है। शासन प्रशासन बिचौलियों के आगे घुटने टेक देते हैं। औराई में सबसे बड़ा मुद्दा यहां स्थित चचरी पुल है।
गठबंधन से परेशान है जतना उन्होंने बताया कि यहां पर अभी मौजूदा विधायक सुरेंद्र यादव हैं जो कि आरजेडी से आते हैं। उन्होंने भी इस पुल के लिए कुछ काम नहीं किया। जनता दोनों गठबंधन से त्रस्त है। ऐसे में विधानसभा क्षेत्र के लोगों के आग्रह पर मैं चुनावी मैदान में उतरा हूं। मुझे आशा है कि जिस तरह से क्षेत्र के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है उससे जेडीएस भारी मतों से चुनाव जीतने जा रही है।
Electoral Bonds के खिलाफ याचिकाओं को बृहद पीठ को सौंपने पर विचार...
बेमौसम बारिश से गेहूं की खड़ी फसल को नहीं पहुंचा ज्यादा नुकसान : कृषि...
अडानी मामले की JPC की मांग पर अडिग विपक्षी दलों ने संसद में किया...
केजरीवाल बोले- पीएम मोदी अगर दिल्ली जीतना चाहते हैं, तो उन्हें पहले...
पंजाब में शांति भंग कर रहे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की : भगवंत मान
अधीर का PM मोदी से आग्रह: Aadhaar और PAN को लिंक करने की समय सीमा...
होंडा की 2028 तक हर साल एक नया उत्पाद पेश करने की योजना
पांच प्रतिशत तक महंगे होंगे टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन
दिल्ली, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके
राहुल गांधी का ओम बिरला से आग्रह: मंत्रियों के बेबुनियाद आरोपों का...