Thursday, Jun 01, 2023
-->
jewelers-postpone-strike-get-positive-signals-from-dri-officers

ज्वैलर्स ने टाली हड़ताल डीआरआई अधिकारियेां से मिले सकारात्मक संकेत  

  • Updated on 1/21/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के ज्वैलर्स ने डीआरआई द्वारा कूंचा महाजनी के दो दुकानदारों के सैंकड़ों किलो जेवर के स्टॉक को सीज किए जाने के बाद हड़ताल को वापिस ले लिया है। इस बाबत शनिवार को धर्मकांटे पर कूंचा महाजनी के दुकानदारों की आपात बैठक हुई और उसमें तय हुआ कि इस तानाशाही कार्यवाही पर अपना विरोध दर्ज कराया और बाजार बंदी व स्टॉक रिलीज़ की मांग की। 
    बैठक में सभी ज्वैलर्स ने एकमत से सामूहिक निर्णय लेकर आज शाम पांच बजे से अनिश्चित काल के लिये बाजार बंदी की घोषणा की। कूंचा महाजनी के सभी दुकानदार सुबह से शाम तक अपने कर्मचारियों के साथ कूंचा महाजनी के बाहर इस तुगलकी कानून के खिलाफ  व्यापारियों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया और प्रदर्शन मे दिल्ली के सभी ज्वैलर्स, मैन्युफैक्चर्स, कारीगर, सप्लायर अपने कर्मचारियों के साथ मौजूद थे। 
    दिल्ली बुलियन एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के योगेश सिंघल ने बताया कि जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। योगेश सिंघल ने बताया कि अधिकारियों की तरफ से यह संकेत दिए गए हैं कि व्यापारियों को निराश नहीं किया जाएगा उनके साथ अन्याय नहीं किया जाएगा। बता दें कि संजय खंडेलवाल,पवन सोनी सहित तीन व्यापारियों से डीआरआई अधिकारियों ने पूछताछ की है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.