Wednesday, Sep 27, 2023
-->
journalists get social, economic security and respect

पत्रकारों को मिले सामाजिक, आर्थिक सुरक्षा एवं सम्मान

  • Updated on 5/3/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मांग की है कि सरकार राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के योगदान को स्वीकारते हुए अविलंब राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार की स्थापना करे और हर साल 3 मई को राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से पत्रकारों को अलंकृत करे। 
        अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के महामंत्री दयानंद वत्स ने सूचना प्रसारण मंत्री को ट्वीट कर कहा, आजादी के 75 साल बाद भी लोकतंत्र के इस मजबूत स्तंभ के सिपाही, भारतीय पत्रकारों को सरकार की और से सुरक्षा, संरक्षण और सम्मान की निश्चित व्यवस्था नहीं है। 
       उन्होने राज्य सरकारों व केंद्र सरकार से पत्रकारों के जीवन स्तर में सुधार के लिए उनके रोजगार की गारंटी, सुरक्षा हेतु जीवन-स्थावस्थ्य बीमा, आवास और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए हर संभव सहायता सुलभ कराए।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.