Sunday, Jun 04, 2023
-->
kejriwals-meeting-with-mamta-today-against-the-ordinance-simple-silence-on-congress

अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल की ममता से मुलाकात आज, कांग्रेस पर साधी चुप्पी 

  • Updated on 5/22/2023


-कांग्रेस तय करे उसे क्या करना है, औपचारिक बयान से पहले कुछ नहीं कहेंगे: संजय सिंह 
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा जारी अध्यादेश को संविधान, संघीय ढांचे को खत्म करने और सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को पलटने की कार्रवाई बताया। उन्होने कहा कि इस अध्यादेश से साबित हो गया कि मोदी जी संविधान, लोकतंत्र, सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते हैं। 
      पार्टी मुख्यालय में संजय सिंह ने कहा कि इस देश में तानशाही शासन है, जो तुगलकी फरमान से कोई भी आदेश पलट सकती है। उन्होने आरोप लगाया कि 25 साल से दिल्ली में हार रही भाजपा सत्ता के लिए इतनी व्याकुल है कि लोकप्रिय सीएम अरविंद केजरीवाल को रोकने में लगी है। इसीलिए अरविंद केजरीवाल 23 मई को सीएम ममता बनर्जी, 24 को उद्धव ठाकरे, 25 को शरद पवार से मुलाकात करेंगे। 
        उन्होने कहा कि यह सिर्फ आप का सवाल नहीं है, ये भारतीय लोकतंत्र, संघीय ढांचे का सवाल है, इसमें सभी पार्टियों को एकजुटता दिखानी होगी। जब यह अध्यादेश बिल के रूप में राज्यसभा में आए तो इसे गिराना होगा, क्योंकि भाजपा के पास राज्यसभा में नंबर नहीं है। यह राज्यसभा में विपक्षी एकता की अग्नि परीक्षा के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमी फाइनल भी होगा। 
      कांग्रेस पर सवाल पूछे जाने पर उन्होने कहा कि यह कांग्रेस को तय करना होगा कि वो देश के लोकतंत्र और संघीय ढांचे के साथ खड़ी है या खिलाफ खड़ी है। साथ ही कहा कि जब तक कांग्रेस का आधिकारिक बयान नहीं आ जाता, तब तक कोई प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं होगा। इस मौके पर आप नेता आतिशी ने कहा कि यह किसी एक पार्टी का मुद्दा नहीं है और न तो यह सिर्फ दिल्ली का मुद्दा है। जबकि पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक सहित कई वरिष्ठ नेता इस अवसर पर मौजूद थे। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.