Sunday, Jun 04, 2023
-->
left-leaders-surrounded-the-government-brinda-karat-also-reached-the-spot

वामपंथी नेताओं ने सरकार को घेरा, वृंदा करात भी मौके पर पहुंची 

  • Updated on 4/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वामदलों ने दावा किया कि आज माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ नेता वृंदा करात जब जहांगीरपुरी पहुंची तब जाकर बुलडोजर रूका। कम्युनिस्ट पार्टी माले ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के जहांगीरपुरी में पुलिस, प्रशासन के संरक्षण में लगातार जारी हिंसा के क्रम में आज जहांगीरपुरी में कई मकानों, दुकानों और मस्जिद की बाहरी दीवार से बिलकुल सटाकर अवैध रूप से बुलडोजऱ चलाया गया। 
   पार्टी नेताओं ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ जाते हुए पुलिस और उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजऱ द्वारा दुकानों, मकानों को घंटों तक तोड़ा गया और जब मौके पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माले के राज्य सचिव रवि राय व माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ नेता वृंदा करात द्वारा सशरीर बुलडोजर के सामने खड़े होने के बाद ही पुलिस व नगर निगम ने अपनी कार्रवाई को रोका। 
     रवि राय ने कहा कि भाजपा सरकार रोज़ी, रोटी, रोजगार देने की जगह देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंक रही है। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश, यूपी समेत देश के अन्य हिस्सों की तरह अब दिल्ली में भी बुलडोजर को मुस्लिम विरोधी हिंसा का पर्याय बनाने की कोशिश हो रही है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.