Tuesday, May 30, 2023
-->
leopard attacked the truck driver but stare dogs protected the humans vbgunt

ट्रक चालक पर तेंदुए ने किया हमला तो गली के कुत्ते, सीसीटीवी फुटेज वीडियो वायरल

  • Updated on 5/20/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। हैदराबाद में अचानक तेंदुए का हमला चर्चाओं का विषय बना हुआ है। सड़क के बीचों-बीच आराम करता तेंदुआ अचानक ट्रक चालक और हेल्पर पर झपटने की कोशिश करने लगा। उसने क्लीनर का पैर भी पकड़ लिया मगर तभी आधा दर्जन गली के कुत्तों ने तेंदुए को घेर लिया और उसे खदेड़ दिया। हालांकि तेंदुए के हमले का सारा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

अर्णब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट ने दिया करारा झटका, उमर-प्रशांत ने जताई खुशी

ट्रक ड्राइवर और क्लीनर पर तेंदुए का हमलाॉ

लॉक डाउन में एक के बाद एक जंगली जानवरों के सड़कों पर निकलने का सिलसिला तेज होता जा रहा है। कभी नोएडा के व्यस्त चौराहों पर नील गाय, कहीं हिरण तो कहीं बाकी जंगली जानवरों के सड़क पर आने के बदस्तूर सिलसिले ने कुदरत को खिलखिलाने का मौका दिया  है। मगर हर बार ये नजारा इतना खूबसूरत नहीं होता। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बाहरी इलाके में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर एक तेंदुए के हमले का शिकार बन गए। तेंदुआ आराम से सड़क पर बैठकर आराम कर रहा था। इंसानों की मौजूदगी देखकर तेंदुआ आक्रामक हो गया और उसने दोनों पर हमला कर दिया। दोनों ने किसी तरह ट्रक में चढ़कर अपनी जान बचाई। फिर भी हेल्पर के पैर में तेंदुआ अपने दांत गड़ाने में सफल रहा।

चिदंबरम को लॉकडाउन 4.0 के शुरू होते ही कश्मीर के लोगों की सताई चिंता

गली के आवारा कुत्तों के झुंड ने तेंदुए को घेरा
मगर इतनी देर में गली में घूमते आवारा कुत्ते इन दोनों की जान बचाने के लिए तेंदुए पर झपट पड़े और उसे घेर लिया। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि दुकान के बगल में खाली जगह में तेंदुआ भागने की कोशिश करता है मगर चारों तरफ से घेर कर भौंकते जा रहे कुत्तों की वजह से तेंदुआ भी घबराने लगात  है। बाद में किसी तरह ट्रक के नीचे से दूसरी ओर निकल कर भाग जाता है। कुत्तों के झुंड की बहादुरी की वजह से हेल्पर की जान बचाने की ये वीडियो तेजी से वायरल होती जा रही है।

चीन के अरबपति जैक मा के नाम पर भी फेक न्यूज तेज, वायरल हो रहे हैं अनकहे दावे

तालाब के पास छिपा हो सकता है तेंदुआ
फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ प्रॉटेक्शन सोसाइटी ने दावा किया कि खोजी कुत्तों के संकेतों के मुताबिक तेंदुआ हैदराबाद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के पास एक तालाब के पास छिपा हो सकता है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही  है।

comments

.
.
.
.
.