Sunday, Jun 04, 2023
-->
loan fraud: cbi arrests chanda kochhar and her husband deepak kochhar

लोन धोखाधड़ी : CBI ने चंदा कोचर और उनके पति दीपक को किया गिरफ्तार

  • Updated on 12/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लोन धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।

राहुल गांधी का तंज- भाजपा के लिए जहां ‘भारत जोड़ो यात्रा' है वहीं कोविड है

कोचर पर 2018 में अपने पति को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए अपने पद के दुरुपयोग का आरोप लगा था। आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकोन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपये का लोन दिया था। वीडियोकॉन ग्रुप ने इस लोन में से 86 फीसदी (करीब 2810 करोड़ रुपये) नहीं चुकाए। 2017 में इस लोन को एनपीए में डाल दिया गया। 

इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एक धनशोधन मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को जमानत देने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था। मुंबई की एक विशेष अदालत ने दिसंबर 2020 में कोचर की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

 उच्च न्यायालय ने कोचर को धनशोधन रोकथाम कानून के तहत मामलों में सुनवाई कर रही विशेष अदालत में अपना पासपोर्ट जमा करने और जांच में सहयोग करने को कहा था। ईडी ने कथित आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन धनशोधन मामले में सितंबर 2020 में कोचर को पीएमएलए कानून के तहत गिरफ्तार किया था। 

आखिरकार केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन को कोर्ट से मिली जमानत 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.