Thursday, Mar 30, 2023
-->
madhay pradesh coronavirus vaccination irregularity sobhnt

मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन लेने वाले 1 लाख लोगों के नंबर मिले सेम, CM ने दिए जांच के आदेश

  • Updated on 2/17/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देशभर में इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) के टीके लगाए जा रहे है, सरकार कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण को पूरा करके दूसरे चरण की ओर बढ़ गई है। ऐसे में मध्यप्रदेश से खबर आ रही है कि यहां हजारों लोगों के नाम के आगे लिस्ट में एक ही नंबर लिखा हुआ है। इस गड़बड़ी की सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं और राज्य सरकार ने इसके लिए जांच के आदेश दे दिए हैं।  

किसान आंदोलन: सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी ने किया SHO पर जानलेवा हमला

स्वास्थ्य मंत्री ने दी सफाई
वहीं इस तरह की खबर आने पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि उन्हें जब अलग-अलग विभाग से कोरोना वैक्सीनेशन की रिपोर्ट आई तो उन्होंने देखा कि उसमें कुछ गड़बड़िया है। हमने खुद उन त्रुटियों को पकड़ा है। वह कहते हैं कि हमने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं और इससे वैक्सीनेशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि मंत्री अब गलतियां छुपाने के लिए इस तरफ की सफाई दे रहे हैं।  

बजट 2021-22 में यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास: अनुराग ठाकुर

वैक्सीनेशन की गति हुई धीमी
बता दें जनवरी के महीने में देश की तरह ही मध्यप्रदेश में भी कोरोना वैक्सीनेशन का काम जोर-शोर से चल रहा था। इस बीच मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना वॉरियर का कोरोना  वैक्सीनेशन किया गया था। ऐसे में खबर आई है कि जब कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाने वाली थी मगर समय करीब 1,37,454 लोगों की मोबाइन नंबर एक जैसे पाए गए। इनमें से 83598 स्वास्थ्य कर्मी, नगरीय प्रशासन और आवास विभाग के 32422 और कई और विभाग के हजारों कर्मचारियों के नंबर सेम पाए गए। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।  

पुडुचेरी: अल्पमत में कांग्रेस सरकार, 4 MLA ने दिया इस्तीफा, जानें विधानसभा का हाल

क्या बोले लोग 
बता दें जब कई मीडिया चैनलों से इस मसले पर बात की गई तो राजेश परमार जो कि स्वच्छता प्रभारी है। उनका नंबर भी सात लोगों के सामने लिखा हुआ था। उन्होंने कहा कि उनके विभाग के कई लोगों पर फोन नहीं था इसलिए उन्होंने अपने कर्मचारियों के नंबर उसकी जगह लिख दिए। इन स्वास्थ्य कर्मियों का नंबर नहीं होने की वजह से इन लोगों के पास दूसरे डोज के लिए मैसेज नहीं पहुंच पाया। जिसके बाद बहुत सारे लोगों वैक्सीनेशन के कार्यक्रम से छूट गए हैं।   

बता दें कोरोना का वैक्सीनेशन शुरु होने के बाद प्रदेश के कई राज्यों से इस समय की घटनाएं भी सामने आई थी। जहां लोग कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई। कहीं नंबर एक जैसे मिले तो कहीं बड़ी संख्या में वैक्सीन लेने वालों का पता भी एक जैसा था।
 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.