Tuesday, Mar 21, 2023
-->
Madhay pradesh Shivraj singh chauhan Bird flu indore sobhnt

MP के 8 जिलों में फैला बर्ड फ्लू, इंदौर और नीमच की 7 दिन के लिए मार्केट बंद

  • Updated on 1/8/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  पूरे देश में अब बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है। अब मध्यप्रदेश (Madhay pradesh) के इंदौर और नीमच से खबर आई है कि यहां की मुर्गी मार्केट में कुछ मुर्गियों में इसकी पुष्ठि हुई है। जिसके बाद सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए 7 दिन तक मार्केट को बंद कर दिया है। इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान (Shivraj singh Chauhan) ने इंदौर पर नीमच के 10 किलोमीटर के दायरे में जांच के भी आदेश दिए है। ताकि नजदीक में इस फ्लू से लड़ा जा सके। 

रेलवे ने लॉकडाउन में यात्रा के रद्द टिकट के किराए वापसी का बढ़ाया समय

शिवराज सिंह ने किया ट्वीट
बता दें खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी पुष्ठि करते हुए कहा कि, इंदौर और नीमच में बर्ड फ्लू के दो मामलों की पुष्ठि हुई है। जिसके बाद में मैने चिन्हांकित स्थान से 1 कि.मी. की परिधि में सभी तरह के व्यवसाय को 7 दिनों के लिए बंद करने को कहा है। साथ ही वहां से 10 कि.मी. के एरिया में सर्विलांस  करन को भी कहा है। सरकार ने यह फैसला दो जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्ठि होने के बाद लिया है। 

वहीं राज्य के पशुपालन विभाग के प्रमुख ने बताया है कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य में फ्लू 8 जिलों तक फैल गया है। उन्होंने बताया है कि नीमच और इंदौर के पक्षियों में एवियन फ्लू की पुष्ठि हुई है।    

हाईवे पर जहां तक नजर गई ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर दिखे, किसानों ने दिखाई ताकत

केरल में  मुर्गों और बत्तखों को मारना शुरू
वहीं केरल (Kerala) में फ्लू के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए मुर्गों और बत्तखों को मारना शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही राजस्थान (Rajasthan), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फ्लू के मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस क्रम में जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

पेट्रोल, डीजल की कीमतों को लेकर सोनिया का मोदी सरकार पर हमला

फ्लू की चपेट में मध्य प्रदेश   
केरल में फ्लू इस कदर बढ़ गया है कि यहां अब तक लगभग 1700 बत्तखों की मौत हो गई है। वहीं मध्य प्रदेश में भी इस फ्लू के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के रेसीडेंसी इलाके में एक हफ्ते पहले मृत पाए गये कौओं में बर्ड फ्लू के H5N8 वायरस की पुष्टि की गई है।  

 

 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.