नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक दिवसीय पौध-रोपण में रोपित किये जाने वाले पौधों का गिनीज विश्व रिकार्ड बनाने के लिये मध्यप्रदेश सरकार ने नर्मदा नदी के तटों पर 12 घंटे के अंदर लगभग छह करोड़ पौधे लगाने का दावा किया है। अब तक यह रिकार्ड उत्तर प्रदेश के पास है।
थर्ड एसी से कम किराए में कर सकेंगे एसी का सफर
मध्यप्रदेश में पौध-रोपण का यह कार्य रविवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 7 बजे खत्म हुआ। इन्हें मध्यप्रदेश में नर्मदा के दोनों तट के किनारों और नदी के जलग्रहण क्षेत्र वाले कुल 24 जिलों में नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए लगाया गया। नर्मदा नदी के कैचमेन्ट एरिया के 24 जिलों में प्रदेश में एक दिन में एक साथ 6 करोड़ 67 लाख 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था।
इसमें से सात शाम सात बजे तक लगभग छह करोड पौधे लगाए जाने का दावा किया गया है, जबकि कई जिलों से और डाटा मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। मध्यप्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनिमेश शुक्ला ने बताया कि अब तक यह रिकार्ड उत्तर प्रदेश के पास है।
रेप मामला: कोर्ट आज पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ तय कर सकता है आरोप
उत्तरप्रदेश ने पिछले साल जुलाई में वहां के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में 24 घंटे में पांच करोड पौधे लगाकर इतिहास रचा था और गिनीज बुक में यह रिकार्ड दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि रविवार को करीब तीन करोड़ पौधे वन विभाग ने रोपित किए हैं।
पौधरोपण और कन्यापूजन से अब शुरू होंगे कार्यक्रम : शिवराज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब सार्वजनिक कार्यक्रमों की शुरूआत पौधा-रोपण एवं कन्या-पूजन से होगी। इससे पहले चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ अमरकंटक में मां नर्मदा के उद्गम स्थल स्थित नर्मदा मंदिर में प्रात: कालीन आरती की।
अमरकंटक में पौधारोपण करने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने जबलपुर के लम्हेटाघाट में, सीहोर जिले के छीपानेर में एवं खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर में भी वृक्षारोपण किया। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से धरती के बढ़ते तापमान पर चिंता व्यक्त करते हुए चौहान ने कहा कि भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण की सौगात देने के लिए पौधारोपण जरूरी है।
PM मोदी ने उठाया झाड़ू, लोगों ने लिया स्वच्छता अभियान में हिस्सा
खैरा की गिरफ्तारी के बीच सिद्धू बोले- ‘इंडिया' गठबंधन ‘ऊंचे पहाड़'...
मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, बसपा कार्यकर्ताओं की दिया जीत...
चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है: CEC राजीव...
अतीक, उसके भाई की हत्या में पुलिस की कोई गलती नहीं : यूपी सरकार की...
पंजाब में कांग्रेस विधायक खैरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा...
GST संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये के पार
उत्तराखंड की जीडीपी दोगुना करने में मददगार बनेगी इन्वेस्टर समिट :...
वनडे विश्व कप में दमखम के साथ उतरेगी टीम इंडिया, मध्यक्रम में कमजोर...
रिलायंस की गैस के दाम 18 फीसदी घटे, CNG, PNG के लिए सप्लाई की कीमत...