Friday, Sep 29, 2023
-->
maharashtra-action-may-be-taken-against-congress-mlas-who-cross-voted-and-absent

महाराष्ट्रः क्रास वोटिंग करने वाले और सदन से गैरहाजिर रहे कांग्रेस विधायकों पर गिर सकती है गाज

  • Updated on 7/7/2022

नई दिल्ली/नेशनल ब्यूरो। महाराष्ट्र कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल में हुए विधान परिषद चुनाव में क्रास वोटिंग और फिर एकनाथ शिंदे सरकार के विश्वासमत के दौरान पार्टी के कई विधायकों के सदन से गैरहाजिर रहने के मामले को लेकर केंद्रीय नेतृत्व नाराज है। इन्हीं मुद्दों को लेकर पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने वीरवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात कर अपनी बात रखी।

राज बब्बर को MLA कोर्ट ने अधिकारी से मारपीट करने के मामले में सुनाई दो साल की सजा
सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में पटोले ने विधान परिषद चुनाव और शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के घटनाक्रमों की पूरी जानकारी दी। बाद में पटोले ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विधान परिषद के हालिया चुनावों में कई कांग्रेस विधायकों के कथित तौर पर क्रॉस-वोटिंग करने और एकनाथ शिंदे सरकार के शक्ति परीक्षण के दौरान सदन में कई विधायकों के मौजूद नहीं रहने के मामलों पर आलाकमान गंभीर है। एमवीए सरकार के गिरने के बाद पहली बार कांग्रेस नेतृत्व से मिलने पहुंचे पटोले ने हर घटनाक्रम से पार्टी नेतृत्व को अवगत कराया।

विवादित अग्निपथ योजना पर संसदीय सलाहकार समिति को जानकारी देंगे राजनाथ सिंह
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार में कांग्रेस भी एक पार्टनर थी। लेकिन पिछले महीने हुए विधान परिषद चुनाव के दौरान कांग्रेस के ही सात विधायकों ने कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग कर दी। इसके चलते कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशी चंद्रकांत हंडोरे चुनाव हार गए। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के शक्ति परीक्षण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सहित लगभग 10 कांग्रेस विधायक विधानसभा में मौजूद नहीं थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.