Tuesday, May 30, 2023
-->
maharashtra bjp shivsena corona vaccine free sobhnt

BJP के बिहार में 'फ्री वैक्सीन' के वादे पर शिवसेना का तंज, पूछा- बाकी राज्य Pak में हैं क्या?

  • Updated on 10/24/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार चुनाव में केंद्र की सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी (BJP) ने अपने मेनिफेस्टों में वादा किया है कि उनकी सरकार बनते ही वह बिहार को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में देंगे। बीजेपी के इस चुनावी वादे ने विरोधी पार्टियों को एक मौका दे दिया और सभी ने बीजेपी की यह कहकर खूब आलोचनी की है कि पार्टी महामारी को अवसर बना रही है। इसी बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) की सत्तारुढ़ पार्टी शिवसेना (Shivsena) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए पूछा है कि क्या देश के और राज्य पाकिस्तान में हैं।  

2021 में आ रही है COVID-19 Vaccine! भारत बायोटेक बोला- जून 2021 तक लॉन्च होगी COVAXIN

शिवसेना ने पूछा और राज्य क्या पाकिस्तान में हैं ?
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर हमला करते हुए पूछा है कि मुफ्त टीका बिहार में ही क्यों ? कोरोना ने पूरे देश में तांड़व कर रखा है। चारों तरफ भ्रम का महौल बना हुआ है। कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने देश के नाम संबोधन में कहा था कि कोरोना का टीका पूरे देश को मिलेगा तो अब केवल बिहार की नाम क्यो ?  

पंजाब में दलित की बेटी से रेप, BJP ने पूछा- चुप क्यों हैं राहुल- प्रियंका

कोरोना ने देश में कर रखा तांडव
वह कहते हैं कि देश में कोरोना ने तांडव कर रखा है। देश में यह आकंड़ा 75 लाख से ज्यादा हो गया है। ऐसे में लोग रोज अपनी जान गंवा रहे हैं । इसी बीच जिस राज्य में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। वहां इस प्रकार की राजनीति होना दुखद है। वह कहते हैं कि बिहार के चुनाव से विकास गुम हो चुका है।  

Afternoon Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें

बिहार में रैलियों पर सामना में सवाल
सिर्फ बिहार के लिए फ्री कोविड वैक्सीन के ऐलान पर सामना में लिखा गया है, 'बिहार ने केंद्र से विशेष दर्जा देने की हमेशा से मांग की क्योंकि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री भले हों लेकिन राज्य हमेशा पिछड़ा ही रहा। लोग बिना भोजन, भुखमरी के कारण मर रहे हैं। यह रिपोर्ट वैश्विक संगठन ने प्रकाशित की है। बिहार को ‘टीका’ मिले, इसमें कोई दो राय नहीं लेकिन अन्य राज्य पाकिस्तान में नहीं हैं। कोरोना टीका का मुद्दा भाजपा के बिहार घोषणापत्र में आना ठीक नहीं है। 

 

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.