Thursday, Jun 01, 2023
-->
mahatma gandhi social media trend naturam godse bjp pragya singh thakur sobhnt

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक बार फिर नाथूराम गोडसे किया ट्रेंड, जानिए वजह !

  • Updated on 1/30/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  एक तरफ आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि मना रहा है दूसरी तरफ सोशल मीडिया (Social Media) साइट पर महात्मा गांधी की हत्या करन वाला नाथूराम गोडसे भी ट्रेंड कर रहा है, कुछ लोग ट्विटर के माध्यम से महिमामंडन कर रहे हैं। जिसकी वजह से शुरुआती टॉप ट्रेंड होने वाले टॉपिक्स में महात्मा गांधी के साथ-साथ नाथूराम गोडसे का भी नाम आ रहा है। नाथूराम के समर्थक ट्वीटर पर गोडसे को देश बचाने वाला और बहादुर जैसे शब्दों को इस्तेमाल करके उसके बारे में लिख रहे हैं।  

इजरायली दूतावास धमाके में बड़ा खुलासा, चिट्ठी से सामने आया ईरान से ये कनेक्शन




30 जनवरी को हुई थी महात्मा गांधी की हत्या
बता दें नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या की थी। मगर कुछ एक विचारधारा को मानने वाले लोग नाथूराम गोडसे को हीरो और गांधी को विलेन मानते हैं। वह हर साल महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी को विलेन और नाथूराम गोडसे को हीरो साबित करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों को बल राजनेताओं के कारण मिलता है। कुछ राजनेता भी इस तरह के ट्वीट करके ऐसे लोगों को बढ़ावा देते हैं।  

#MahatmaGandhi की हत्या के बाद ऐसे गई निर्दोष चितपावन ब्राह्मणों की जान

साध्वी प्रज्ञा करती रही हैं महिमामंडन 
इन्हीं में से एक इंदौर की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी है, जिन्होंने पिछले साल लोकसभा चुनावों से पहले सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वह नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानती है। उनके इस बयान ने इतना तूल पकड़ा था कि स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बात पर कहना पड़ा था कि वह कभी ऐसे लोगों को दिल से माफ नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा पार्टी ने भी उनके खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी किया था। 

Farmer Protest: सरकार की रणनीति से बदला आंदोलन का नजारा, सीमाओं पर बढ़ी किसानों की संख्या 

शहीद दिवस कर रहा है ट्रेंड
कुछ लोग आज के दिन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के साथ-साथ कुछ लोग इस दिन को शहीद दिवस के रुप में भी मना रहे हैं। लोग इस दिन शहीदों के श्रद्धांजलि देते हुए भी ट्वीट कर रहे हैं। जिसकी वजह से ट्विटर ट्रेंड में शहीद दिवस भी ट्रेंड कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ पिछले साल मध्यप्रदेश में ही हिंदू महासभा ने ही नाथूराम गोडसे के नाम पर ज्ञानशाला खोली थी। जिसे बाद में भारी विरोध देखते हुए प्रशासन ने बंद करवा दिया था। इसी तरह से कई अन्य नेताओं का भी गोडसे प्रेम जाग उठता है और वह गोडसे का महिमामंडन करने लगते हैं।   

 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.