Tuesday, Oct 03, 2023
-->
mamta banerjee to bhawanipur after defeat by nandigram will contest by election djsgnt

बैकफुट पर ममता बनर्जी! नंदीग्राम से हार के बाद वापस भवानीपुर पहुंची पार्टी प्रमुख, लड़ेंगी उपचुनाव

  • Updated on 5/21/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल के मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय शुक्रवार को भवानीपुर विधानसभा सीट से विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी इस सीट से उपचुनाव लड़ेंंगी।

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से हार का सामना करने वाली बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिये छह महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी होगी। इस मसले पर चट्टोपाध्याय ने कहा कि यह पार्टी का निर्णय है और वह इसका पालन करेंगे।

कृषि मंत्री चट्टोपाध्याय ने कहा, 'मैं आज भवानीपुर सीट से विधायक के तौर पर इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह मेरा और पार्टी का निर्णय है। मैं प्रसन्नतापूर्वक इसका पालन कर रहा हूं। 'सूत्रों ने कहा कि 70 वर्षीय चट्टोपाध्याय खरदाह सीट से किस्मत आजमा सकते हैं, जहां पार्टी विधायक काजल सिन्हा के निधन के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी है। इसके अलावा चटोपाध्याय के राज्यसभा जाने की भी अटकलें लगाई जा रही है।

comments

.
.
.
.
.