Saturday, Jun 10, 2023
-->
Metro will run on most lines from 6 am on Sunday

रविवार को सुबह छह बजे से चलेगी अधिकांश लाइनों पर मेट्रो

  • Updated on 5/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। परीक्षा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं इस रविवार, 28 मई को जल्दी शुरू हो जाएंगी। मेट्रो ने ऐलान किया है कि तीसरे चरण के सेक्शन पर मेट्रो ट्रेन की सेवाएं जो आमतौर पर रविवार को सुबह 8 बजे शुरू होती हैं, इस रविवार को सुबह छह बजे शुरू होंगी। 
     डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक, जनसंपर्क अनुज दयाल ने बताया कि यह व्यवस्था सिविल सेवा (प्रारंभिक) के लिए उम्मीदवारों की सुविधा के लिए की जा रही है। यूपीएससी की परीक्षा रविवार को होनी है। हालंाकि येलो लाइन नंबर दो व एयरपोर्ट लाइन सहित बाकी सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य समय के मुताबिक चलती रहेंगी। 

मेट्रो लाइनें जो सुबह छह बजे शुरू होंगी...
लाइन-1 -दिलशाद गार्डन - शहीद स्थल (नया बस अड्डा)
लाइन- 3 और 4 नोएडा सिटी सेंटर - नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी
लाइन-5 -मुंडका - ब्रिगेडियर होशियार सिंह
लाइन-6- बदरपुर बॉर्डर - राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़)
लाइन-7- मजलिस पार्क - शिव विहार
लाइन-8- जनकपुरी पश्चिम - बॉटनिकल गार्डन
लाइन-9- ढांसा बस स्टैंड - द्वारका
 

comments

.
.
.
.
.